कुत्ता बचाने में फिसली बाइक ऑटो से टकराकर युवक की मृत्यु
कुत्ता बचाने में फिसली बाइक ऑटो से टकराकर युवक की मृत्यु
◾बाइक सवार के रोड़ पर गिरते ही विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो से टकराया
◾हेलमेट हुआ चकनाचूर घटना स्थल पर हुई युवक की मृत्यु
◾खानपुर फफूँद निवासी था युवक रविवार सुबह केशमपुर गाँव के सामने हुई दुर्घटना
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव से बाइक से अपनी बहन के घर जा रहा एक युवक कुत्ता से टकराने के बाद रोड़ पर गिर जाने से सामने से रहे टैम्पो में जा घुसा जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु होगई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक की जेब मे मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान करके उसके परिजनों को जानकारी दी।सूचना पर पहुचे परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव खानपुर फफूंद निवासी दीपक सिह का 27 वर्षीय पुत्र विवेक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार की सुबह लगभग आठ बजे अपनी बाइक से इटावा अपनी बहन शीतल के यहां जा रहा था, जैसे ही वह फफूंद बाबरपुर मार्ग पर स्थित केशमपुर गांव में सहकारी संघ के सामने पहुचा तभी वहां से रोड पर अचानक एक कुत्ता आ गया बाइक कुत्ता से टकरा गई। और विवेक बाइक सहित फिसलते हुये बाबरपुर मार्ग की तरफ से आ रहे टैम्पो से जा टकराया।जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई,मृतक का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया, गांव वालों के देखने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई।मौके पर पहुचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।मृतक की चार वर्ष पूर्व कन्नौज निवासी नेहा से शादी हुई थी और उसकी तीन वर्षीय एक पुत्री दिव्यांशी है।मृतक दो भाई थे, जिसमे वह सबसे बड़ा था।