लखनऊ l उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने किए आई ए एस अधिकारियों के स्थानांतरण l

 

➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने किए आई ए एस अधिकारियों के स्थानांतरण
➡️एन जी रवि कुमार को मंडलायुक्त गोरखपुर बनाया l
➡️ रंजन कुमार को सचिव स्वास्थ्य बनाया l
➡️रविंद्र कुमार को सचिव नगर विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई l
➡️ऋतु महेश्वरी को सी ई ओ ग्रेटर नोएडा के पद से हटाकर l
➡️एन जी रवि कुमार को ग्रेटर नोएडा का नया सी ई ओ बनाया गया l

➡️अब तक के खास समाचार➡️

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी संगठन की बैठक आज,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में होगी बैठक, प्रदेश के सभी पदाधिकारी बैठक में होंगे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में होगी बैठक,प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री संगठन रहेंगे मौजूद.

➡️लखनऊ- पुलिस महानिदेशक विजक कुमार ने की समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए सभी जनपदों के अधिकारियों से जुड़े, ऑपरेशन कन्विक्शन के सम्बंध में की समीक्षा बैठक, सभी अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश,अपराधियों को प्राथमिकता से सजा दिलाने के दिए निर्देश.

➡️सहारनपुर- वन-वे हुआ कांवड़ मार्ग, एक लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व, अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है कांवड़ियों की संख्या, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता किए इंतजाम , करीब 50 किमी लंबा है कांवड़ यात्रा का मार्ग , काली नदी पुल से यमुना किनारे शाहजहांपुर चौकी तक है मार्ग , सड़क के बीच में बैरिकेडिंग कर सड़क को दो हिस्सों में बांटा गया .

➡️अमेठी- प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों के घरों में घुसा पानी,रात में हुई तेज बारिश से एक दर्जन से अधिक घरों में जलभराव,लोगों ने बंद पड़ी नालियों को किसी तरीके किया साफ़,स्थानीय लोगों ने जलभराव का वीडियो बनाकर किया वायरल, जगदीशपुर विकास खंड के पालपुर अयोध्या मार्ग का मामला.

➡️अमरोहा- अवैध शराब के ठिकाने पर आबकारी टीम की छापेमारी, आबकारी टीम ने 15 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी, टीम ने मौके से 300 लीटर लहन नष्ट कराया, अवैध शराब बना रहे 2 लोगों पर कराई FIR दर्ज, धनौरा के अहरौला तेजवन और तिगरी का मामला.

➡️मुजफ्फरनगर – जनपद में कच्चा मकान गिरने से हादसा, मकान के मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत, कच्चे मकान के मलबे में दबे थे तीन सदस्य, पुलिस ने घायल को अस्पताल में किया भर्ती, गरीब परिवार के लिए आफत बनी बरसात,हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम,नगर कोतवाली के नियाजीपुरा का मामला.

➡️ललितपुर- किशोरी ने की आत्मदाह की कोशिश, फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में झांसी मेडिकल किया गया रेफर,सदर कोतवाली क्षेत्र नईबस्ती मुहल्ले का मामला.

➡️गोंडा – 3 दिन पहले महिला से हुई छेड़खानी का मामला, छेड़खानी के मामलों में सुलह कराती पुलिस , कटरा बाजार से आई हैरान करने वाली तस्वीर,महिला के देवर को खींचकर ले जा रही पुलिस, दोनों को खींचकर थाने के भीतर ले गया दीवान, दोनों को खींचते दीवान मृत्युंजय का वीडियो वायरल, बयान में महिला कर रही जबरदस्ती सुलह की बात,कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️बागपत- जिला पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस की गोली लगने से दो शातिर बदमाश घायल, घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,चोरी और दुष्कर्म मामले में वांछित थे बदमाश,एक फार्म हाउस में की थी चोरी और महिला से दुष्कर्म, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के जंगल मे हुई मुठभेड़.

➡️मैनपुरी- 7 वर्षीय मासूम के साथ हुई हैवानियत, अज्ञात व्यक्ति ने बनाया हवस का शिकार,घर के पास अधबने बने मकान में दुष्कर्म की वारदात, बारिश में भीगती हुई घर पहुंची मासूम ,हालत बिगड़ने पर कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती,जिले के थाना भोगांव क्षेत्र की घटना.

➡️आगरा – ऑटो गैंग के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक हुआ घायल, घायल आरिफ को किया गया हॉस्पिटल में भर्ती,ताजगंज और एत्मादपुर लूटकाण्ड का हुआ खुलासा,ऑटो में लूट के बाद व्यापारियों को किया था घायल, कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस और खोखे बरामद, हजारों की नकदी और लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद,एत्मादपुर पुलिस और एसओजी पश्चिमी की संयुक्त कार्रवाई,एत्मादपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौगान का मामला.

➡️चंदौली- फांसी के फंदे से लटकता मिला व्यक्ति का शव, घरेलू कलह के चलते मुरली जायसवाल ने लगाई फांसी,घर के अंदर फांसी लगाकर की आत्महत्या , पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, मुगलसराय,कोतवाली क्षेत्र के मैनाताली इलाके की घटना.

➡️प्रयागराज- पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,झाड़फूंक के नाम पर तालाब में डुबोकर मारा, आरोपी पति को ग्रामीणों ने पकड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जनपद के घूरपुर इलाके का मामला.

➡️अयोध्या- शॉर्ट सर्किट से लगी तीन दुकानों में लगी आग,आग लगने से दुकानों का सामान जलकर हुआ खाक, 7 से 8 अग्निशमन की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू,मौके पर पुलिस, अग्निशमन के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे, नगर कोतवाली के सुभाष नगर स्थित फैजाबाद गेस्ट हाउस का मामला.

➡️उन्नाव- बिजली के शार्ट शर्किट से लगी भीषण आग, स्वराज्य आश्रम खादी भंडार में लगी आग,खादी भण्डार आश्रम में धू धू कर घण्टों जला कपड़ा,अग्निकाण्ड में लगभग 15 लाख रुपये का माल जलकर राख, बिल्डिंग अंदर फसे, तैनात कर्मचारी की पत्नी और बेटी,कार्यरत कर्मचारी के परिवार को दमकल कर्मियों ने बचाया, टीम ने दुकान का शटर तोड़ कर 2 घण्टे बाद आग पर पाया काबू,बांगरमऊ नगर के सीएचसी के निकट की घटना.

➡️शाहजहांपुर- हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, मृतक के पीठ और सिर में लगी गोलियां, मादक पदार्थ तस्करी में दर्ज थे कई मुकदमें, अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस, मृत हिस्ट्रीशीटर का नाम अखिलेश गुप्ता, चौक कोतवाली के श्मशान घाट के पास की घटना.

➡️कानपुर- चकेरी में फिर हुआ दो गुटों मे गैंगवार, दोनों पक्षो की तरफ से चली कई राउंड गोली, दबंगों ने गोलीबारी के साथ जमकर की पत्थरबाजी,इलाकाई लोगों में दहशत का माहौल,घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटना का वीडियो, चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर इलाके की घटना.

➡️बाराबंकी – रेट नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, बालक अली कुरैशी की मौत से परिवार में मचा कोहराम, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस , बालक का शव निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के आलापुर कस्बे की घटना.

➡️बुलन्दशहर- बारिश के गंदे पानी में निकलने को मजबूर बच्चे , बरसात ने खोली ग्राम पंचायतों में विकास की पोल, स्कूल के बच्चों का पानी से गुजरने का वीडियो वायरल, डिबाई तहसील क्षेत्र के गांव पूठरी कला का मामला.

➡️कन्नौज- मंत्री असीम अरुण ने पेश किया मानवता का उदाहरण, सड़क हादसे में घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे मंत्री, कन्नौज से मानीमऊ जाते वक्त मंत्री की पड़ी थी नजर,घायल को एम्बुलेंस सेवा से जिला अस्पताल में कराया भर्ती, घायल के स्ट्रेचर पर धक्का लगाते मंत्री का वीडियो वायरल,कानपुर हाइवे में हादसे का शिकार हुआ था बाइक सवार.

➡️सहारनपुर- चलती टाटा सफारी कार बनी आग का गोला, देखते ही देखते राख के ढेर में तब्दील हुई कार, कड़ी मशक्कत से लोगों को बाहर निकाला गया, सूचना पर पहुंची पुलिस, बमुश्किल पाया आग पर काबू, सहारनपुर से देहरादून की ओर जा रही थी कार, थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के मोहण्ड जंगल की घटना

➡️दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय की एक्सटेंशन बिल्डिंग में बड़ी बैठक,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक ,गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महामंत्री BL संतोष रहे मौजूद.

➡️दिल्ली- ईडी में हुए अफसरों का तबादला, दिल्ली मुख्यालय से डिप्टी डायरेक्टर का तबादला,अदीब दौलत को लखनऊ डिप्टी डायरेक्टर की जिम्मेदारी,कई अन्य जूनियर अधिकारियों का भी हुआ है तबादला.

➡️कोलकाता- पश्चिम बंगाल चुनाव में भारी हिंसा ,बमबाजी-गोलाबारी में 18 लोगों की मौत,हिंसा में 50 से अधिक लोग घायल, तृणमूल सर्मथकों पर मतपेटी लेकर भागने-जलाने l

➡️लखनऊ- यूपी 112 का रिस्पांस टाइम और होगा कम,वर्तमान में लगभग 9 मिनट है रिस्पांस टाइम, रिस्पांस टाइम कम करने के CM ने दिए थे निर्देश , रिस्पांस टाइम कम करने पर किया गया मंथन, IIM इंदौर के सहयोग से रिस्पांस टाइम होगा कम, यूपी पुलिस और IIM इंदौर के साथ एमओयू साइन.

➡️लखनऊ- बीजेपी विधायक डॉ राजेश्वर सिंह का ट्वीट, ABVP के 75वें स्थापना दिवस की बधाई दी,’ABVP के 75वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं’, ‘ABVP राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा.’

➡️लखनऊ- चारबाग से गोरखपुर के बीच आज से फर्राटा भरेगी वंदे भारत ,शनिवार छोड़ हफ्ते में 6 दिन चलेगी, खानपान की भी सुविधा,चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 से यह ट्रेन चलाई जाएगी, ट्रेन में 8 कोच होंगेटिकटों, की बुकिंग शुरू हो गई है, वंदे भारत ट्रेन बाराबंकी, अयोध्या के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी.

➡️लखनऊ- महिलाओं से जुड़े मामलों के लिए 15 जुलाई से खास मुहिम,मुख्य सचिव ने विशेष अभियान चलाने का दिया निर्णय , महिलाओं-बालिकाओं से संबंधित मामलों के लिए विशेष अभियान ,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने पॉस्को मामलों की समीक्षा की, महिला अपराध से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए चलेगा अभियान, 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान, पॉस्को के लंबित मामलों के निस्तारण में यूपी दूसरे नंबर पर, महिला उत्पीड़न के मामले निपटाने में यूपी दूसरे स्थान पर.

➡️लखनऊ- परिवहन विभाग में हुए तबादलों में कमियां आई सामने, कई तबादला, कर्मियों को कार्यमुक्त करने से किया मना, फर्रुखाबाद एआरटीओ ऑफिस से 5 बाबुओं के तबादले,तबादलों को लेकर परिवहन आयुक्त से शिकायत हुई,तबादले से नाराज ARTO ने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा, ARTO ने बाबुओं को रिलीव करने से किया इनकार.

➡️लखनऊ- यूपी में कई आईएएस अफसरों के तबादले, ऋतु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा CEO पद से हटाया गया, एनजी रवि कुमार ग्रेटर नोएडा के नए सीईओ बने, एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त हैं,रवींद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया, रंजन कुमार सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग बने.

➡️लखनऊ- दुधवा टाइगर रिजर्व में 4 बाघों की मौत का मामला,गठित जांच कमेटी ने शासन को सौंपी अपनी रिपोर्ट, 2 की संक्रमण,2 की आपसी संघर्ष से मौत का जिक्र,जांच रिपोर्ट में लापरवाही का भी जिक्र किया गया, सही से गश्त न होना, फील्ड स्टाफ की कमी का जिक्र, फॉरेस्ट गार्ड और फारेस्टर की करने की सिफारिश की, बाघों की मौत पर सीएम योगी ने जताई थी नाराजगी, वन मंत्री और अधिकारियों को जांच के दिए थे आदेश.

➡️अयोध्या- महत्वपूर्ण स्थलों पर बनेगा सेल्फी प्वाइंट, आई लव यू अयोध्या सेल्फी प्वाइंट बनेगा,14 स्थानों पर बनेगा अयोध्या सेल्फी प्वाइंट, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व तैयारियां, समारोह से पूर्व अयोध्या को सवारने की कोशिश, गुप्तार घाट मंदिर के पास, गुप्तार घाट क्रूज शेड के पास, राम की पैड़ी, सहादतगंज बाईपास के पास सेल्फी प्वाइंट, सूर्य कुंड, चौधरी चरण सिंह घाट के पास सेल्फी प्वाइंट, राजद्वार पार्क,श्री राम जन्मभूमि पथ के पास सेल्फी प्वाइंट, भरतकुंड महोबरा बाईपास, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, श्री राम एयरपोर्ट पर सेल्फी प्वाइंट,अयोध्या धाम बस स्टैंड पर स्थापित होंगे सेल्फी प्वाइंट.

➡️आगरा- नकली नशीली दवाओं की फैक्ट्री पर छापे का मामला, नकली नशीली दवाओं,सिरप के गोरखधंधे का खुलासा, आगरा जिले में कई सालों से चल रहा था गोरखधंधा, डर से हर 6 महीने में बदलते थे फैक्ट्री की जगह,आरोपी शहर से लेकर देहात तक फैक्ट्री चलाते थे , कहां-कहा लगाई गई फैक्ट्री जुटाई जा रही जानकारी, कल पुलिस, ANTF, ड्रग डिपार्टमेंट ने की थी कार्रवाई, पकड़ी थी दो नकली और नशीली दवाओं की फैक्ट्रियां, अबतक 6 अभियुक्त मौके से गिरफ्तार किये गए , फरार आरोपियों की दबिश के लिए टीमें रवाना.

➡️गोंडा- आईजीआरएस में नंबर वन थाने का कारनामा, धानेपुर थाने की पुलिस दलितों पर करती अत्याचार , पट्टे की जमीन पर पुलिस ने करवा दिया कब्जा, सड़क से सटी 100 फीट जमीन पर हुआ कब्जा, विरोध करने पर पीड़िता उसके बच्चे को पीटा,पीड़ित ने मुख्यमंत्री,डीएम तक की है शिकायत,शिकायत के बाद भी पीड़ित को नहीं मिला इंसाफ, धानेपुर क्षेत्र के देवरदा गांव का मामला.

➡️अमेठी- एक महीने के अंदर ही जर्जर हो गई सड़क, आए दिन गिरकर राहगीर हो रहे चोटिल, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल, जगदीशपुर के मंगौली गांव का मामला

➡️गोंडा- कल किराने की दुकान में हुई चोरी का मामला,किराने की दुकान का सीसीटीवी आया सामने, छत के रास्ते दुकान के भीतर दाखिल हुआ चोर, चोर ने दुकान के गल्ले में रखे डेढ़ लाख उड़ाए, दुकान में रखा जरूरी सामान भी किया पार, पीड़ित ने नगर पुलिस को मुहैया कराई सीसीटीवी, सीसीटीवी से मामले की जांच कर रही पुलिस, नगर कोतवाली क्षेत्र के पोर्टरगंज का मामला.

➡️ललितपुर- ललितपुर में दहेज लोभियों की बहू पर हैवानियत, बेरहमी से मारपीट कर विवाहिता को जलाया, विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती गया गया ,परिजनों ने ससुरालीजनों पर लागये गंभीर आरोप, सदर कोतवाली के नेहरूनगर चौकी का मामला.

➡️पीलीभीत- निजी अस्पताल का अजब गजब कारनामा उजागर,ऑपरेशन से प्रसव कराकर बच्चे का जन्म हुआ,तय रकम से ज्यादा अस्पताल की वसुलने की कोशिश,पीड़ित परिजनों और डॉक्टर के बीच नोकझोक , अस्पताल स्टाफ ने जच्चा बच्चा करा दिया गायब, मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कराया वापस, डॉक्टर पर आरोप सही होने पर निजी अस्पताल सील, बिलसंडा इलाके के शीतल अस्पताल का मामला.

➡️बाराबंकी- घर में फांसी पर लटका मिला बालिका का शव,संदिग्ध हालत में बालिका का शव मिलने से हड़कंप, बालिका काफी समय से बीमार,डिप्रेशन में रहती थी, कुर्सी थाना क्षेत्र के ओदार गांव का मामला.

➡️उन्नाव- स्वराज्य आश्रम खादी भंडार में लगी भीषण आग, खादी भण्डार आश्रम में धू-धूकर घण्टों जला कपड़ा, आग में लगभग 15 लाख का सामान जलकर राख, बिल्डिंग के अंदर फसे कर्मचारी की पत्नी और बेटी दमकल कर्मियों ने छत से पीछे सकुशल निकाला बाहर, दमकल टीम ने 2 घण्टे बाद आग पर पाया काबू,बांगरमऊ नगर के सीएचसी के पास की घटना.

➡️आगरा – विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला , 14 माह पहले हुई थी विवाहिता की शादी ,मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया,आगरा के बासोनी थाना क्षेत्र का मामला.

➡️बांदा-करंट की चपेट में आने से युवक की मौत , घरेलू कार्य करते समय करंट की चपेट में आया , जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, देहात कोतवाली क्षेत्र के बिलंबई गांव की घटना.

➡️सुल्तानपुर- एसपी आवास के पास लूटपाट से मचा हड़कंप, एसपी आवास के पास लोको पायलट से लूटपाट, विरोध करने पर बदमाशों ने असलहे की बट से पीटा,पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी, सुल्तानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,विजय मिश्रा के केस को निस्तारित करने का आदेश, मुकदमे को 6 माह में निस्तारित करने का आदेश,धोखाधड़ी के आरोप में माफिया पर दर्ज है मुकदमा ,मामले को 6 माह में निस्तारित करने का आदेश, मामले को निस्तारित करने की मांग की गई थी.

➡️आगरा- नकली दवा फैक्ट्री में एफएसडीए विभाग का छापा, फैक्ट्री के अंदर बन रही थी नकली मैंगो फ्रूटी, दवा फैक्ट्री के अंदर ही चल रही फ्रूटी की फैक्ट्री, दूसरे कमरों में चल रही थी मैंगो फ्रूटी की फैक्ट्री,मैंगो पेय पदार्थ की बड़ी मात्रा में बोतलें जप्त,हजारों की कीमत की 100-100 ML की बोतलें जब्त,टीम ने पेय पदार्थ के सैंपल लेकर जांच को भेजा,फैक्ट्री के लाइसेंस का नहीं कराया गया नवीनीकरण,2022 से लाइसेंस का नहीं कराया गया नवीनीकरण.

➡️कन्नौज- चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, 70 हजार रुपए और मोबाइल किया चोरी, पड़ित शिक्षक ने पुलिस को दी तहरीर, तिर्वा कस्बे के गांधीनगर का मामला.

➡️बांदा- अन्ना मवेशियों को बचाने के चक्कर में पलटा ऑटो,तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलटने से वृद्ध की मौत, जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में वृद्ध की मौत ,जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरी तिराहे की घटना.

➡️बागपत- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस की फायरिंग में 2 बदमाश घायल , मुठभेड़ में एक सिपाही भी हुआ घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पति को बंधक बनाकर महिला से किया था दुष्कर्म, लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने किया था रेप,सिंघावली अहीर क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़.

➡️देवरिया- सड़क बनवाने के लिए ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन, बारिश से सड़क में बने दर्जनों गड्ढों में भरा पानी ,सड़क के गड्ढों में ग्रामीणों ने धान की रोपाई की,PWD प्रांतीय खंड के अधीन आती है देवरिया-पकड़ी मार्ग, कई सालों के बाद भी नहीं बन पाई 25 किमी लंबी सड़क.

➡️सोनभद्र- संविदाकर्मी तेजबली सिंह पटेल बर्खास्त, दलित संविदाकर्मी को दी थी यातनाएंचप्पल चटवाकर, उठक बैठक करवाया था, पुलिस ने मामले में आरोपी पर किया थे केस, शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव का मामला.

➡️प्रयागराज- अतीक के करीबी मोहम्मद फैजान को HC से राहत, रंगदारी मांगने के मामले में हाईकोर्ट ने दी जमानत, बेगुनाह है उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया-याची, सरकारी वकील ने जमानत अर्जी का विरोध किया था, घटना के 4 साल बाद दर्ज कराई गई है FIR- हाईकोर्ट, धूमनगंज थाने में मोहम्मद फैजान पर हुआ था केस.

➡️सहारनपुर – चोरों ने दो दुकानों का शटर उखाड़कर की चोरी , दो दुकानों से जेवरात और नगदी की चोरी , तीसरी दुकान में चोरी करने का किया प्रयास ,लोगों के देखने पर चोर मौके से हुए फरार , बेहट कस्बे के मोहल्ला खालसा की घटना.

➡️बागपत- नगर पंचायत के सभासद ने दिया इस्तीफा, नौकरी लगने पर सभासद ने दिया इस्तीफा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में चयन होने पर इस्तीफा,सभासद का इस्तीफा अभी तक नहीं हुआ मंजूर, टीकरी नगर पंचायत सभासद ने भेजा इस्तीफा.

➡️हापुड़- गंगा पुल से महिला ने गंगा में लगाई छलांग,ग्रह क्लेश के चलते गंगा में लगाई छलांग, कूदकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, नाविकों और गोताखोरों ने महिला को बचाया, गढ़ कोतवाली के गढ़ गंगा बृजघाट का मामला.

➡️अमेठी- 5 जुलाई से लापता किशोर का नहीं लगा सुराग , संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक हुआ था गायब , पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, अमेठी कोतवाली के भैरोपुर ताला का मामला.

➡️हापुड़- पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचा , 14 क्विंटल सरिया और एक कैन्टर बरामद , नवनिर्मित हाईवे से सरिया चोरी की थी, गढ़ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡️सम्भल – घर पर सो रहे मासूम को सांप ने डसा, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती , इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत , बनियाठेर क्षेत्र के आटा गांव का मामला.

➡️एटा- बाड़े में बंधी बकरियों पर आवारा कुत्तों ने बोला हमला, आवारा कुत्तों के हमले में 4 बकरों की ही मौत, 2 बकरियां घायल,अस्पताल में कराया गया इलाज, 4 बकरों की मौत से विधवा महिला फूट-फूटकर रोई, बकरी पालन कर करती है परिवार का गुजारा, मोहल्ला भैरों बगीची नई कॉलोनी का मामला.

➡️बागपत- बागपत में हो रही है लगातार मूसलाधार बारिश, तीन दिन से हो रही है लगातार मूसलाधार बारिश, बारिश से बागपत कलेक्ट्रेट में हुआ जलभराव, बारिश के पानी से कलेक्ट्रेट तालाब में हुआ तब्दील, कलेक्ट्रेट के हुए जलभराव से कामकाज हुए ठप..

➡️बागपत- दुकानदार की हई निर्मम हत्याकांड का मामला,करीबियों ने की थी दुकानदार की निर्मम हत्या, पुलिस 3 को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ,बागपत क्षेत्र के संतोषपुर गांव का था मामला.

➡️अमेठी- सांसद स्मृति ईरानी का 10-11 जुलाई को अमेठी दौरा , जगदीशपुर विधानसभा में जन संवाद करेंगी स्मृति ईरानी, जगदीशपुर के विधानसभा के कई गांवों में जन संवाद, जन संवाद कर विकास कार्यों का जायजा लेंगी, जनता के बीच संवाद कर समस्याओं को भी सुनेंगी.

➡️टिहरी- गंगा नदी में वाहन गिरने से बड़ा हादसा, हादसे में 3 लोगों की मौत,3 लोग लापता,3 लोगों के शव को रेस्क्यू कर निकाला गया,ऋषिकेश-श्रीनगर राजमार्ग पर हुआ हादसा,SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी,सोनप्रयाग से ऋषिकेश जा रहा था वाहन,11 लोग थे सवार,5 लोग मामूली चोटिल.

➡️देहरादून- लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में 2 लोग अरेस्ट, लुधियाना से 2 लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी, लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में अरेस्टिंग, देहरादून पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी की.

➡️चमोली – PWD के कर्मचारी अमीन के साथ अभद्रता का मामला, गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश के मामले में केस, मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, थराली थाने में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

➡️दिल्ली- दिल्ली में पीडब्ल्यूडी मानसून की बारिश की करेगा समीक्षा, अब पीडब्ल्यूडी मानसून की कराएगा समीक्षा, बारिश, सड़कों पर जलभराव का कराया जाएगा अध्ययन,सितंबर में प्रस्तावित G-20 सम्मेलन को लेकर फैसला.

➡️दिल्ली- GST से जुड़े अपराधों की जांच कर सकेगी ईडी, मनी लॉन्ड्रिंग में दर्ज किया जाएगा

Related Articles

Back to top button