फाइलेरिया रोग को हराएँगे सर्वजन को दवा सेवन कराएंगे -डॉ श्रीनिवास

फाइलेरिया रोग को हराएँगे सर्वजन को दवा सेवन कराएंगे -डॉ श्रीनिवा

 

फाइलेरिया की दवा का सेवन प्रतिशत बढ़ाने के लिए अर्बन टास्क फोर्स का गठन

इटावा-9जुलाई,2023।

फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है
जो कहीं न कहीं शारीरिक और मानसिक रूप से पीड़ा देती है इसीलिए शहरी क्षेत्र में फाइलेरिया को हम सब मिलकर हराएं और अधिक से अधिक लोगों को सर्वजन दवा सेवन कराने का हमारा प्रयास है यह कहना है राष्ट्रीय नगरीय स्वास्थ्य मिशन नोडल डॉ श्रीनिवास का।

नोडल ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु जनपद का चयन किया गया है।जिसमें जनपद में सर्वजन दवा सेवन(फाइलेरिया की दवा का सेवन) कार्यक्रम का क्रियान्वयन 10 अगस्त से 28 अगस्त के मध्य होगा। जिसके तहत लक्षित आबादी को आयु वर्ग के अनुसार फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन के संदर्भ में जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में गठित टास्क फोर्स द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे,जिसमें यह बताया जाएगा कि यदि 5 वर्ष तक साल में एक बार सरकार द्वारा खिलाई जाने वाली फाइलेरिया की दवा का सेवन यदि कर लिया जाए तो फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है।

डॉ श्रीनिवास ने बताया कि पिछले वर्ष अभियान के तहत लगभग 84% लोगों ने दवा का सेवन किया था लेकिन इस बार सामूहिक प्रयास द्वारा हम सब मिलकर शत-प्रतिशत लोगों को दवा सेवन करवाएंगे। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया क्यूलैक्स मादा मच्छर के काटने से होता है इस बीमारी का कोई भी कारगर इलाज नहीं है यह लाइलाज बीमारी है इसकी रोकथाम ही इसका समाधान है इसलिए फाइलेरिया की दवा सेवन करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर जब भी दवा खिलाए तो दवा का सेवन अवश्य करें दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए यह दवा खाना खाने के बाद लें। डॉ श्रीनिवास ने कहा दवा पूर्णता सुरक्षित है। यह दवा लेने के बाद कुछ लोगों को मतली, उल्टी, बुखार, खुजली, सिरदर्द जैसी प्रतिक्रिया का अनुभव हो सकता है लेकिन ये समस्या सामान्य रूप से कुछ घंटों में ठीक हो जाती हैं। ऐसा आम तौर पर उन लोगों को होते हैं जिनको माइक्रोफाइलेरिया का संक्रमण हैं। दवा का सेवन गर्भवती महिलाओं व अधिक बीमार लोगों को नहीं करना है बाकी सभी 2 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दवा का सेवन करना है ।

अर्बन टास्क फोर्स के नामित सदस्य

जिला मलेरिया अधिकारी नीरज दुबे ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अर्बन टास्क फोर्स के लिए इक्कीस सदस्य अलग-अलग विभागों से नामित हुए हैं।उन्होंने बताया कि सदस्य के रूप में नगर पालिका परिषद, परियोजना अधिकारी डूडा, नेहरू युवा केंद्र, समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक, स्टेशन अधीक्षक,व अन्य विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य- राजकीय इंटर कॉलेज आईआईटी कॉलेज,राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कर्म क्षेत्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय को नामित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सामूहिक प्रयास द्वारा जन जागरूकता लाकर लोगों को दवा सेवन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। डीएमओ ने बताया कि 12-25 जुलाई के बीच में शहरी क्षेत्र उर्दू मोहल्ला कोकपूरा में फाइलेरिया रोगियों का चिन्हीकरण सुनिश्चित करते हुए रात्रि सर्वेक्षण भी कराया जाएगा। जिसके लिए नाइट सर्वे की गतिविधियों से दो-तीन दिन पूर्व सर्वे से संबंधित स्थानों पर प्रचार प्रसार कर लोगों को फाइलेरिया के संदर्भ में जानकारी भी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button