ग्राम पंचायत बराहार में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से परेशान ग्रामवासी
ग्राम पंचायत बराहार में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से परेशान ग्रामवासी
◾गांव के स्कूल पंचायत घर से लेकर गलियों में पानी भरा होने से निकलना हुआ दूभर
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
बिधूना,औरैया। विकास खंड बिधूना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बराहार में जलनिकासी की व्यवस्था न होने के चलते जहां गांव के स्कूल पंचायत घर से लेकर गलियों में पानी भरा है वहीं ग्रामीणों का निकलना दूभर है।ग्रामीणों ने समस्या के निराकरण के लिये एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त शिक़ायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया है। कहा कि यदि समस्या का निराकरण न किया गया तो धरना प्रदर्शन आन्दोलन किया जायेगा।ग्राम सोहनी निवासी समाजसेवी अवधेश कुमार सिंह सेंगर ने कहा कि इस सम्बन्ध में एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त शिकायती प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को कई बार दिये जा चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा पंचायत घर के पास बरसात के कीचड़ युक्त पानी में घुसकर बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है जबकि ग्रामीणों को भी गंदे कीचड़ युक्त पानी से गुजरना पड़ता है।कहा गांव में आम रास्ते से लेकर जगह जगह बरसात का गन्दा पानी भरा है जिससे गांव में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है।गांव निवासी सुनील कुमार, राजू शर्मा, पूजा, कोमल प्रसाद, साहब सिंह, वीरेंद्र, मनीष कठेरिया, वीरपाल, अभिमन्यु सिंह, धर्मेंद्र अंशु, रमाकांत ,रमेश चंद शर्मा, लक्ष्मीकांत ,धीरेंद्र, महेंद्र पाल सिंह आदि ने कहा यदि अतिशीघ्र समस्या का निराकरण न किया गया तो ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आन्दोलन किया जायेगा।