लालपुरा जैनधर्म शाला मे रात्रि को मैनासुंदरी का किया गया कार्यक्रम
फोटो-02
इटावा! शहर के बीचों बीच स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के आंठवे दिन भगवान के समक्ष 1024 अर्ध्य भक्ति नृत्य के साथ समर्पित किए गएI
प्रातःकाल श्रीजी अभिषेक और शांति धारा करने का सौभाग्य माता पिता बने सुबोध प्रकाश जैन और सौधर्म इंद्र विशाल जैन को प्राप्त हुआIतदोपरांत विधान प्रारंभ संगीत के साथ किया गयाI
विधान में प्रतिष्ठाचार्य संजय शास्त्री सिहोनियां सह प्रतिष्ठाचार्य प्रशांत शास्त्री संदीप जैन कंवारा द्वारा कराया गया
जिसमें यज्ञनायक सुशील जैन कुबेर इंद्र रमेश चंद्र जैन श्रीपाल मैनासुंदरी रवींद्र जैन ,अभय जैन विवेक जैन पूरन जैन मनोज जैन रोहित जैन आदि लोग मौजूद रहे।विधान के मुख्य पात्र लाल रंगलाल परिवार हैI
सांयकाल रमेश चंद्र जैन श्रीमती मालती जैन रोहित जैन श्रीमती श्रृद्धा जैन को महाआरती ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जो पंसारी टोला मार्ग होते जैन धर्म शाला लालपुरा जैन मंदिर ढोल नगड़ो के साथ पहुंचीI इसके उपरांत श्रीजी की भक्ति नृत्य संगीत के साथ आरती संपन्न की गई जिसमे महिलाएं और पुरूष भगवान के समक्ष भक्ति नृत्य में झूम उठे। तदोपरांत मैनासुंदरी का कार्यक्रम प्रतुस्त किया गया। महिलाएं और पुरुषों ने बढचढकर हिस्सा लियाI
विधान का समापन व 108 मंत्रों द्वारा हवन कुंड पर आहुति देकर किया गयाI
बाक्स
इटावा-श्रीपारस नाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा मे श्री सिद्वचक्र महामंडल विश्व शांति महायज्ञ का समापन कल यानी शनिवार को होगा
विशाल जैन ने बताया कि प्रातःकाल अभिषेक शांतिधारा और पूजन किया जायेगा इसके उपरांत हवन कुंड 108 मंत्रो द्वारा आहुति दी जायेगी