गालियों का अखाड़ा बना ब्लॉक, चार रोजगार सेवकों पर मुकदमा दर्ज
चकरनगर, इटावा! चकरनगर में पूर्व एवं वर्तमान प्रतिनिधि व रोजगार सेवकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का मामला तूल पकड़ गया है। रोजगार सेवकों ने एसएसपी से विपक्षियों पर कार्यवाही की मांग की है, जबकि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की तहरीर पर चार रोजगार सेवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ब्लॉक पर गाली गलौज की बात को खंड विकास अधिकारी ने भी स्वीकार किया, लेकिन हकीकत कहने से वह भी मुकर गए। विकास केंद्र पर गाली गलौज की घटना आम नागरिकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव निवासी चकरनगर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि खंड विकास परिसर में नामजद रोजगार सेवकों के द्वारा उन्हें गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक आरोपित रोजगार सेवक मनोज यादव पुत्र जगाधर सिंह निवासी चकरनगर, अनूप यादव पुत्र अजब सिंह निवासी नगला जोर, गौरव यादव पुत्र लाल सिंह निवासी महराजपुरा सभी थाना चकरनगर व भान सिंह पुत्र निर्भय सिंह निवासी पहलन इमलिया थाना भरेह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। इधर रोजगार सेवकों ने एक दिन पूर्व मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या को प्रार्थना पत्र देते हुए दो प्रतिनिधियों पर चंदा मांगने का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज होने से नाराज रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को एसएससी से आरोप लगाते हुए प्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बताते चलें कि इससे पहले भी ब्लॉक परिसर में कई बार गाली गलौज की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, यह अलग बात है कि मुकदमा पहली बार दर्ज कराया गया है। इससे प्रतीत होता है कि विकास कार्यालय अब गाली गलौज का दंगल बन गया है।
-ब्लॉक परिसर में गाली गलौज की जानकारी हुई थी, जब तक मैं बाहर गया, तब तक मामला शांत हो गया था। गाली किसने किसको दी यह नहीं कहा जा सकता। -विवेक कुमार, खंड विकास अधिकारी!