12 वर्षों में ही नर्क में तब्दील हो गई, काशीराम कॉलोनी

*हैंडपंप खराब पड़े, सड़कों पर जलभराव *नालियां गंदगी से लबालब

फोटो- काशीराम कलोनी में सड़कों और भरा पानी।
________
जसवंतनगर(इटावा)। तहसील के पास कचौरा रोड रास्ते पर बनीं कांशीराम कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा है।
  सड़कों पर पानी भरा है, नालियां चौक और भरी पड़ी है। पानी निकासी के लिए बने रास्ते को दबंगों द्वारा बंद कर दिया गया है।
    इसमें रहने वाले बासिंदे नारकीय जीबन जीने को मजबूर है । चारो तरफ गंदगी का साम्राज्य बीमारियों को दावत दे रहा है। लगाए गए ज्यादातर हेन्डपम्प खराब है। 
    डूडा विभाग की लापरबाही के चलते यहां के वासिदो यह सब भुगतना पड रहा है।      
       2011 के दौरान मायावती शासन काल मे इस काशीराम कॉलोनी में  264 तीन मंजिला आवास बने थे, जिन्हे लोगो को आवंटित किया गया था। इनमे से आधे से ज्यादा लोगो ने, जिनके पास पहले से ही रहने कोअपने  घर हैं, उन्होने अपने आवंटित आवास किराये पर उठा रखे है।
कॉलोनी में  पानी  की टंकी के आसपास कोई बाउन्डी बाल नही है, जिसके चलते वच्चे आदि जाते है तो वाहन बिछी विद्युत लाइनो से उनके करेंट से चिपकने का खतरा  रहता है।
  कॉलोनी में कुल 8 हेन्डपम्प है, जिनमे से 4 हेन्डपम्प खराब है। 4 हेन्डपम्पो के सहारे इस कालोनी मे रहने वाले एक हजार से ज्यादा लोग गुजारा कर रहे है।
    कालोनी में रहने वाले रियासुददीन, रीता, समीर अहमद, मीना, मु जुम्मन, विशुनादेवी, मिथुन, मजीद, उदयबीर आदि ने प्रशासन से मांग की है कि  यहां की समस्याओं को निपटाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाये जाएं, जिससे उन्हे राहत मिल सके। 
_____
फोटो- काशीराम कलोनी में सड़कों और भरा पानी।

Related Articles

Back to top button