मादक पदार्थ सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
इटावा। रांची, झारखंड से ट्रक में 203 बोरियों में मादक पदार्थ डोडा चूरा लेकर राजस्थान जा रहे दंपती सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच और सैफई थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से हासिल की गई इस सफलता में कुल 40 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा और सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल के नेतृत्व वाली संयुक्त टीम ने पांच जुलाई की रात सैफई थाना अंतर्गत उझियानी चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ से भरा एक ट्रक एवं एक कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के टिमरूआ कट से इटावा की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रूकईया नहर पुल पर ट्रक और कार की तलाशी ली गई। तलाशी में कार से मादक पदार्थ डोडा चूरा की कुल तीन बोरियां एवं ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से मादक पदार्थ डोडा चूरा की कुल 200 बोरियां बरामद की गईं। कार एवं ट्रक में बैठे सतनाम पुत्र प्रीतम सिंह निवासी रंगाना फार्म थाना झिंझाना जनपद शामली, महेन्द्र वर्मा पुत्र रामभरोसे निवासी मकान नंबर 18 भूमिका नगर नया बगराना आगरा रोड थाना कनौता, जनपद जयपुर, राजस्थान और महेन्द्र वर्मा की पत्नी को गिरफ्तार किया गया। तीनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 21,500 रुपये तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद किए गए मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ किए जाने पर तीनों आरोपितों ने बताया कि उन लोगों द्वारा इस मादक पदार्थ को रांची, झारखंड से राजस्थान तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, जिसकी तस्करी कर वे लोग धन लाभ अर्जित करते हैं। एसएसपी संजय कुमार ने लुटेरांे को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 75 हजार रूपये इनाम दिया।