सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या 

 

इटावा। हरदोई गांव में बुधवार की रात घर के बाहर सो रहे वृद्ध किसान की सिर पर लोहे की राड से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र ने जमीन की रंजिश को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पांच पड़ोसियों को नामजद किया है।

60 वर्षीय किसान साहब सिंह जाटव पुत्र राजाराम जाटव बुधवार रात घर के बाहर बने चबूतरे पर टिनशेड में सो रहे थे। रात में सोते समय ही उनके सिर पर लोहे की राड से प्रहार कर हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह मृतक की 13 वर्षीय पुत्री अंजू को तब हुई जब वह जागकर घर से बाहर निकली। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर एएसपी ग्रामीण सतपाल सिंह, सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल, इंस्पेक्टर क्राइम गोविंद हरि वर्मा, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच की। मृतक के स्वजन से पूछताछ की। स्वजन के मुताबिक साहब सिंह काफी गरीब थे, उनकी पत्नी की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। घर में पुत्री अंजू रहती थी।

बुधवार की रात अंजू गांव में दुर्गा मंदिर पर चल रही रासलीला देखने के लिए गई थी। उसके मुताबिक वह मंदिर से रात करीब 12 बजे लौट कर आई और अंदर कमरे में जाकर सो गई थी। तड़के करीब पांच बजे जागी तो बाहर निकल कर आई तो उसने पिता को लहूलुहान मृत हालत में पाया। मृतक का पुत्र अंकित अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। वह सूचना पर घर आया और उसने पड़ोसियों से पुरानी रंजिश बताते हुए पिता की हत्या का आरोप लगाया। उसके द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर धर्मेंद्र पुत्र रामदुलारे, रवि व कैलाश पुत्रगण फागुन दास, राजेश उर्फ मास्टर पुत्र अलादीन निवासीगण ग्राम हरदोई व शीशपाल निवासी ग्राम हवेली को नामजद किया।

Related Articles

Back to top button