आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया जल ही जीवन पर प्रशिक्षण
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया जल ही जीवन पर प्रशिक्षण
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अजीतमल,औरैया। विकासखंड अजीतमल के सभागार में खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जल बचाओ व जल शुद्धता के बारे में जानकारी दें और जल में अन्य तत्वों के बारे में बताया अजीतमल विकासखंड में टर्वाडिटी (गंधापन) 0से10 होना चाहिए लेकिन 40 अधिक मात्रा में निकला। यहां का पीएच मान 7 निकला। इस कार्यक्रम में मनोज कुमार ट्रेनर ने निम्न तत्वों की जांच जैसे क्लोराइड, फ्लोराइड ,नाइट्रेट, हार्डनेस ,(कठोरता) ,आयरन, जीवाणु, टर्वडीटी (गंधापन)आदि तत्वों की जानकारी व इनकी गुणवत्ता के बारे में बताया गया। जल की स्वच्छता के लिए गाड़ियों को अवधेश कुमार वीडियो अजीतमल ,छाया देवी सीडीपीओ अजीतमल ,गिरजा शंकर साहनी सहायक जिला परियोजना समन्वयक आदि लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आज 4 गाड़ियां अनंतराम , दहियापुर, सोनासी, मुडेना रूप शाह, पैगूपुर, लालपुर पहलादपुर आदि ग्रामों में जाएंगी। इस मौके पर सीडीपीओ छाया देवी सहायक जिला परियोजना समन्वयक गिरजा शंकर साहनी, पवन कुमार जिला परियोजना समन्वयक, अजय सिंह राठौर ,मनोज कुमार, शुभम, निखिल ,राधा राजपूत, आशीष कुशवाहा, अनामिका, आदि लोग और आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।