छात्रों व राह चालकों के लिए जोखिम भारा साबित हो रहा बैरुआ का मुख्य मार्ग

जोखिम भरे इस मार्ग पर नहीं पड़ रही क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अजय राजा की नजर

माधव संदेश/ संवाददाता 

सरेनी,रायबरेली। सरेनी इन दिनों जनपद में बदहाल व छतिग्रस्त जर्जर मार्गों के चलते ।लगातार हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं छतिग्रस्त व बदहाल मार्गों से गुजरने को लोग मजबूर हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक 30 सितंबर तक सभी बदहाल व जर्जर मार्गों की मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य को पूर्ण करना था जिसमे कुछ ही माह बचे हैं किंतु आज भी रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र में कई मार्ग जस का तस पड़े हुए हैं जिस पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पड़ी वही ऐसा ही हाल बैरुआ ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग का है जो जगह जगह से जर्जर हो चुका है बैरुआ गांव स्थित जूनियर, प्राथमिक व प्राइवेट विद्यालय जाने का एक ही मार्ग है जिसमें व्याप्त बड़े बड़े जल भराव वाले गड्ढे छात्रों व राह चालकों को बड़े सड़क हादसे का संकेत दे रहे हैं गांव में एक ही मार्ग होने के चलते छात्र व ग्रामीण गड्डा युक्त व जलभराव वाले जोखिम भरे मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं ग्रामीणों के मुताबिक 15 वर्ष से अधिक पुराने इस मार्ग की ना तो कभी कोई मरम्मत हुई और ना ही नवीनीकरण हुआ जिसकी वजह से मार्ग गड्डा युक्त व छतिग्रस्त हो गया है जिसमे अब तक कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं वहीं चुनाव के बाद क्षेत्रीय सपा विधायक की एक बार भी नहीं पड़ी इस बदहाल सड़क पर नजर ग्रामीणों के घटनामुक्त का सपना सरेनी सपा विधायक के चुनावी वादों की चढ़ा भेंट।

Related Articles

Back to top button