गायत्री परिवार ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
गायत्री परिवार ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
दिबियापुर, औरैया। नगर के रामगढ़ रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ(आश्रम) पर गुरु पूर्णिमा पर्व पर तीन कुन्डीय गायत्री यज्ञ मे 4 पालियों में एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने आहुतियां डाली।पांच लोगों ने गुरुदीक्षा ली व 2 लोगों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया।इसके पहले अखंड जप मे लोगों ने गायत्री मन्त्र का जाप किया। अन्त मे विशाल भण्डारा का आयोजन भी किया गया जिसे श्रद्धालुओं ने जमकर छका। कार्यक्रम मे यज्ञ जिला समन्वयक डॉ हरी बाबू गुप्ता व परिव्राजक जयप्रकाश विश्वकर्मा ने संपन्न कराया।पंकज शर्मा,विश्वनाथ गुप्ता,जावित्री देवी,दिनेश त्रिपाठी,डॉ अनिल कुमार सिंह,प्रीती यादव,विद्याराम पाल,हरिशचंद्र यादव,दीपेंद्र राजपूत,रविराज सिंह,शिवम गुप्ता,गौरव शर्मा,राधा बाथम, अजय पैराडाईज़,संजीव गुप्ता,राजेन्द्र बहादुर तोमर,झुन्नीलाल यादव,अशोक तिवारी,बलबीर सिंह यादव,योगेश दोहरे,रामचंद्र शुक्ला,सचिन गुप्ता सभासद,राम आसरे राठौर,रामचंद्र यादव,रामनरायन सविता,सुरेंद्र अनमोल,डॉ राजीव, डॉ संगीता गुप्ता,अमित गुप्ता,आलोक बाबू गुप्ता,डॉ सपना गुप्ता,मोनिका गुप्ता,रोली गुप्ता,कन्हैया,शिवम गुप्ता,मुन्नी भदौरिया,रेखा गुप्ता,पूनम मिश्रा आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।जिला समन्वयक गायत्री परिवार डॉ हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि गायत्री परिवार की जिले की सभी शाखाओं दिबियापुर,औरैया, बिधूना,अछल्दा,अजीतमल, कुदरकोट,बूढादाना,भियांपुर, सरायपुख्ता,गेहूंचनापुर्वा व नवीमोहन के कार्यकर्ताओं ने गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से यज्ञ करके मनाया व एक बुराई छोड़ने का संकल्प लिया। इसके साथ ही जिले में एक सैकड़ा लोगों ने व्यसन मुक्ति का भी संकल्प लिया।