सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत ग्रामीणों ने की डीएम से
सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत ग्रामीणों ने की डीएम से
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया। विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत बनारपुर में बने तालाब की जगह पर अबैध रूप से कब्जा रोकने के सम्बंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार। ग्राम पंचायत बनारपुर में सरकारी तालाब बना है। जिसमें गांव के सभी घरों का पानी जाता है। गांव के कुछ लोग अबैध रूप से सरकारी तालाब की जमीन को कब्जा कर रहे हैं। जिसपर गांव निवासी रविन्द्र कुमार राजपूत, महेंद्र कुमार दुबे, सतीश राजपूत, रामदत्त राठौर, रविन्द्र दुबे, ऋषि दुबे जी जिला अधिकारी से जांच करवाकर तालाब पर अवैध कब्जा को रुकवाकर तालाब की जमीन को सुरक्षित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि तालाब के बारे में लेखपाल को भी बताया लेकिन वह सुनते नही है। जिला अधिकारी में प्रर्थना पत्र भेजा है।