महाभारत कालीन मंदिर पर सजा भव्य मेला

 

चकरनगर, इटावा! गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चकरनगर के चांदई स्थित महाभारत कालीन ऐतिहासिक वन खंडेश्वरी माता के मंदिर पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर माथा टेकते हुए मन्नत मांगी। परंपरा के मुताबिक घर से पूड़ियां व मिठाई लेकर पहुंची महिलाओं ने मां का भोग लगाते हुए आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रांगण सहित लखना सिंडौस सड़क मार्ग पर मेले में सजी दुकानों से खेल खिलौने सहित घर गृहस्थी का सामान खरीदते हुए मेले का लुफ्त उठाया। मेले में पहले दिन क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। बताते चलें कि यह मेला नियमित तीन दिन तक संचालित रहेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से चकरनगर प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

100 वर्ष पूर्व से चल रही मेले की परंपरा

चांदई में वन खंडेश्वरी माता के मंदिर पर हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन मेला लगता है। यह मेला जानकारों के मुताबिक परंपरागत 100 वर्ष से अधिक समय से ही लग रहा है। क्षेत्र के जानकार सतीश यादव, शेखर चौहान, मुकेश यादव के मुताबिक मंदिर का निर्माण अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने कराया था। वन खंडेश्वरी माता के मंदिर की यह एक बड़ी विशेषता है कि आंख में पडी छर मात्र एक फूंक से और मंदिर की परिक्रमा लगाने मात्र से फोड़ा फुंसी विलुप्त हो जाते हैं।

 

Related Articles

Back to top button