इटावा 03 जुलाई ,2023 – जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा भरथना चौराहे से नवीन मंडी होते हुए अशोक नगर ओवर ब्रिज तक
इटावा 03 जुलाई ,2023 – जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा भरथना चौराहे से नवीन मंडी होते हुए अशोक नगर ओवर ब्रिज त नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने आमजन की प्राप्त शिकायतों को सुना और उपस्थित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने समस्त नगरवासियों से अपील की पानी ,बिजली ,साफ-सफाई, आवारा पशुओं से संबंधित कोई भी शिकायत है तो आप अपनी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा तत्काल कराया जाएगा। उन्होंने भरथना चौराहे पुल के नीचे भरे हुए पानी को नगरपालिका को साफ कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने जाने वाले कावड़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवारा पशुओं को ग्रामीण गौशालाओं में भेजा जाए। उन्होंने नवीन मंडी गेट नंबर 2 के सामने कचरे के लगे ढेर को हटाने हेतु नगरपालिका से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसका 2 दिन के अंदर तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी खुले हुए तार लटक रहे हैं इनको ऊंचा कराया जाए जिससे आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अशोकनगर रोड पर लगी हुई दुकानों के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि रोड पर लगी दुकानों को तत्काल हटाया जाए जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने रोड पर खड़ी गाड़ियों, एवं नो एंट्री में ट्रक आने जाने पर चालान काटने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन मंडी के सामने नाले में भरा गंदा पानी व प्लास्टिक हटाने के निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह,नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौंड, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, सीओ सिटी अमित कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।