कायस्थ समाज द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
इटावा! कायस्थ सभा द्वारा आयोजित कायस्थ समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह कायस्थ सभा भवन आलमपुरा के सभागार में अशोक कुमार सक्सेना एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष श्री कायस्थ सभा प्रबंध समिति की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना अवकाश प्राप्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र मुरारी सक्सेना सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम इटावा डिपो रहे।
अतिथियों ने भगवान चित्रगुप्त महाराज का पूजन अर्चन व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति ने समाज के वरिष्ठ नागरिकों, चिकित्सको, शिक्षाविदों, व्यापारियों का शाल, प्रशस्ति पत्र एवम् प्रतीक चिन्ह देकर कायस्थ रत्न से सम्मानित किया। न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना ने वर्तमान सामाजिक परिवेश में जोर देकर कहा कि अब हमें केवल राजकीय सेवाओं की ओर ही ध्यान देने की जरूरत नहीं ही वल्मि स्वयं अपनी बुद्धि कौशल से (रचना क्रांति, व्यापार, प्रबंधकीय व्यवस्था एवं अन्य सेवाओं के लिए कार्य क्षेत्र चुनना आवश्यक हो चुका है।
उन्होने कहा कायस्थ समाज में हमारे पूर्वज प्रसिद्ध वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस, बाबू राजेन्द्र प्रसाद, प्रसिद्ध क्रान्तिकारी सुभाषचंद्र बोस, विश्वन लाल सक्सेना जैसे अनेक महापुरषों की प्रेरणा लेकर अपने समाज से किसी न किसी को नेतृत्व करना ही होगा। जयप्रकाश नारायण, लाल बहादुर शास्त्री के विशेष रूप से उनके राजनैतिक योगदान की सराहना की।
समारोह को विशिष्ठ अतिथि ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्यातिथि ने धर्मनारायन सक्सेना,
उमा शंकर सक्सेना, डा शरद चन्द्रा,
रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कुसुम लता प्रधान,पुष्पा सक्सेना, जगदीश प्रसाद सक्सेना, प्रभात कुमार सक्सेना, कृष्णगोपाल सक्सेना,श्रीगंगा शरण सक्सेना, अरविन्द कुमार निगम,
भानुप्रकाश श्रीवास्तव,विशुन विहारी लाल,दिनेश प्रकाश सक्सेना,अशोक कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, कल्याणी प्रसाद सक्सेना,
गिरधर प्रसाद सक्सेना,रतन कुलश्रेष्ठ अशोक कुमार सक्सेना,धर्मवृत सक्सेना, सुभाष श्रीवास्तव को कायस्थ रत्न से सम्मानित किया।
महासभा के हरस्वरूप सक्सेना अध्यक्ष, दीप बिसारिया महामंत्री, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण स्वरूप बिसारिया, अमरीश सक्सेना प्रबंधक एवं डॉ के. के. सक्सेना प्रबंधक श्री मिश्रीलाल मांटेसरी स्कूल ने अतिथियों का स्वागत किया। महामंत्री दीप बिसारिया ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया और महासभा के कार्यों की जानकारी दी। समारोह का संचालन आनंद सक्सेना पूर्व अध्यक्ष कायस्थ सभा ने किया। समारोह में अवधेश सक्सेना, राकेश सक्सेना, नरेन्द्र सक्सेना, डॉ शरद चन्द्रा, अखिलेश श्रीवास्तव, निशा सक्सेना, गिरधर प्रसाद सक्सेना, अवनीश श्रीवास्तव मौजूद रहे।