बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में पहले दिन ही 54 परीक्षार्थी गैरहजिर
*जनपद में केवल 3 सेंटरों पर हो रही हैं बीटीसी स्कूलों की परीक्षा, हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज उनमें एक

फोटो:- हिंदू विद्यालय सेंटर से परीक्षा देकर निकल रहे कुछ परीक्षार्थी
_____
________
जसवंतनगर (इटावा) ।सोमवार से जिले भर में डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सेमेस्टर्स की परीक्षाएं आरंभ हो गई।
जिले भर में निर्धारित किए गए तीन परीक्षा केंद्रों में से एक हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज ,जसवंतनगर में कुल मिलाकर बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 549 परीक्षार्थियों को भाग लेना था, मगर केंद्र पर कड़ाई के चलते द्वितीय पाली तक 54 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए।
परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर के केंद्र व्यवस्थापक और कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया है कि उनके सेंटर पर प्रथम सेमेस्टर की आठ पालियों में 3,4और 5 जुलाई को परीक्षाएं होंगी। जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6,7और 8 जुलाई को आयोजित होंगी।
इन दोनों सेमेस्टर की परीक्षाओं में हिंदू विद्यालय केंद्र पर कुल मिलाकर 1201 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि पहले दिन दो पालियों तथा दूसरे और तीसरे दिन तीन-तीन पालियों में परीक्षा होगी।
इसी तरह तृतीय सेमेस्टर की भी तीन दिनों में आठ पारियों में परीक्षाएं संपादित होगी।
हिंदू विद्यालय केंद्र पर प्रथम सेमेस्टर के लिए जसवंतनगर,सेफई महेवा, इकदिलआदि क्षेत्रों के बीटीसी स्कूलों के 549 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि प्रथम पाली में 50 बच्चे अनुपस्थित रहे, जिनकी संख्या द्वितीय पाली में बढ़कर 54 हो गई।हिंदू विद्यालय केंद्र पर यह परीक्षाएं 18 कक्षों में संपादित की जा रही हैं।
परीक्षाओं के लिए पर्यवेक्षक के रुप में राजकीय इंटर कॉलेज, राजपुर के प्रिंसिपल रामसेवक तथा डाइट के प्राचार्य आदर्श तिवारी को तैनात किया गया है।सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में एबीएसए जसवंतनगर अकलेश सकलेचा निरंतर निगाह रखे रहे।
यहां केंद्र पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक ने अपने कालेज के शिक्षक संजीव कुमार, डॉक्टर अनिल कुमार पोरवाल, कौशलेंद्र कुमार यादव,अर्चना श्रीवास्तव तथा नेहा यादव की एक उड़नदस्ता टीम बनाई है, जो बराबर विभिन्न कक्षों में जाकर नकल विहीन परीक्षा कराने में जुटी रही।
_____
*वेदव्रत गुप्ता