पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई की मांग 

इटावा! करंट लगने से दोमंजिले से गिरे मजदूर की मौत के बाद उसका शव नौरंगाबाद चौराहा पर रखकर जाम लगाने पुलिस के निशाने पर अए गए हैं। एक माह पुराने इस मामले में मृतक के स्वजन ने मकान मालिक और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की थी। तब पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोला गया और दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अब पुलिस ने यह तर्क देते हुए जाम लगाने वालों पर सेविन क्रिमिनल एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, इस कृत्य से गलत परंपरा की शुरुआत होने का अंदेशा है। इसलिए कार्रवाई करना जरूरी हो गया था।
घटना एक जून की थी अौर ठीक एक माह बाद एक जुलाई को सदर कोतवाली में दारोगा रहीश पाल ने जमील पुत्र जहीर निवासी अडार नौरंगाबाद सहित आठ नामजद और 30-40 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया है कि आरोपित लोगों ने एक राय होकर करंट लगने से मरने वाले शकील के शव को सार्वजनिक रास्ते पर रखकर रोड को अवरुद्ध किया गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। एएसपी सिटी कपिल देव सिंह का कहना है कि चौराहे पर शव रखकर जाम लगाने को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इसमें जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुकदमे मेंं जिन ज्ञात आठ लोगों को नामजद किया गया है उनमें जमील के अलावा हक्कल व रहीश उर्फ लल्ला पुत्रगण जहीर उर्फ मुन्ना, मजहर तौकीर, हबीब, राहित, हिफाजत अली व राजू हैं। ये सभी मोहल्ला अडार नौरंगाबाद के रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button