कोमल नेहा ने यूसीसी का समर्थन करते हुए दिया बड़ा बयान
कोमल नेहा ने यूसीसी का समर्थन करते हुए दिया बड़ा बयान
इटावा! मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रांत संयोजक कोमल नेहा ने कहा कि मै समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए ये बताना चाहती हूं कि भारत भारत के संविधान से चलता हैं संविधान अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता लागू करने का विवरण दिया गया है अनुच्छेद 15 में किसी भी धर्म जाति में भेद भाव न करने का विवरण दिया गया है वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग हमेशा मुस्लिम को ही निशाना बनाते हैं वे अपना राजनीतिक दल साधना चाहते हैं वो ये सब मुस्लिम हित के लिए नहीं कर रहे हैं वरना आप बताए क्या कोई आम नागरिक मुस्लिम है जिसने विरोध किया मुस्लिम विरोध कर नही रहा है बल्कि ये राजनैतिक दल के लोग उकसा रहे हैं जबकि ucc का मतलब है समान नागरिक संहिता सभी धर्मो के लिए समान कानून फिर हिंदू सिक्ख ईसाई पारसी जैन बौद्ध ये भी धर्म है ये क्यों विरोध नहीं कर रहे हैं ये राजनैतिक दल के लोग है जो वोट बढ़ाने के लिए मुस्लिम को निशाना बना रहे हैं समान नागरिक संहिता सभी धर्मो के हित के लिए बनाया जा रहा हैं और इसको लागू होना चाहिए और जो राजनैतिक दल भड़काने का काम कर रहे हैं वो ये न करके अपना सुझाव दे यूसीसी के लिए सुझाव भी तो मांगा गया है अगर आप अपना सुझाव देते हैं और वो सही हुआ तो माना जाएगा उसको और बहुत सारे इस्लामिक देश है जहां यूसीसी लागू हो गया है l मैं अपने मुस्लिम भाई बहनों से अपील करूँगी वो किसी राजनैतिक दल का शिकार न बने क्योंकि ये वही लोग है जिन्हे तीन तलाक पर भी टिप्पणी की लेकिन किस धर्म को नुकसान हुआ सीएए पर भी मुस्लिम को ही टारगेट किया गया लेकिन समान नागरिक संहिता लागू होने की आवश्यकता है और ये होना चाहिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गुजरात से लेकर केरल तक सभी जगहों पर इसकी शुरुआत हो गई है बहुत जल्दी ये लागू भी किया जाएगा अन्य मुस्लिमो ने समर्थन देते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया शाहिद अंसारी, तालिब, अब्दुल मुद्दतलब, शुभान दानिश, जुंफीकार, अनवार, आजाद, असलम, आसिफ, राशिद, रिहान, आरिफ अन्य मुस्लिमो ने समर्थन किया l