महानंदा एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या की
महानंदा एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या की
◾परिजन गांव का मकान बेचकर चले गए थे, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अछल्दा औरैया। औरैया में अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन बैसोली गांव के सामने एक युवक रविवार शाम को ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गए। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता कर रही है।महानंदा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। शव को ट्रैक पर पड़े होने से कानपुर से इटावा को जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस को 15 मिनट आउटर पर रोकना पड़ा। 15 मिनट बाद रेलवे कर्मचारियों ने शव हटा कर ट्रैक साफ किया। सूचना पर पहुंचे जीआरपी ने जांच पड़ताल की तो उसके जेब में पड़े आधार कार्ड से बंटी गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी गांव बैसोली के रूप में हुई। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले परिजन गांव का मकान बेच कर बाबरपुर चले गए थे। बंटी अभी यही था। तभी रविवार शाम कानपुर से इटावा जाने वाली 15483 महानंदा एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी।जीआरपी इंस्पेक्टर जय किशोर गौतम ने बताया कि आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई है। परिजनों को अवगत करा दिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।