ईश्वर के प्रतिरूप डॉक्टर्स को भाविप मुख्य शाखा ने किया सम्मानित
*भव्य कार्यक्रम में नगर भर के मेडिकल प्रेक्टिश्नर जुटे *सभी को प्रशस्ति के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट
____________
जसवंतनगर (इटावा)। भगवान का प्रतिरूप माने जाने वाले डॉक्टर्स के लिए शनिवार रात भारत विकास परिषद मुख्य शाखा,जसवंतनगर ने एक गरिमापूर्ण सम्मान समारोह आयोजित किया। डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के दो दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों ने भाग लिया।
सभी को भारत विकास परिषद की ओर से मंच पर बुलाकर, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर और तिलक वंदन व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के साथ भारत विकास परिषद की परंपरा अनुसार हुआ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में भाविप मुख्य शाखा और प्रेक्टिसनर्स एसोसिएशन के संरक्षक डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार यादव ने अपने संबोधन के जरिए बताया कि डॉ बिधान चंद्र राय की जन्म जयंती के अवसर पर एक जुलाई 1991 को सरकार ने राष्ट्रीय”डॉक्टर्स डे” की घोषणा की थी। तभी से देश में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है। डॉक्टर विधान चंद्र राय को उनकी उच्चकोटि की सेवाओं के लिए देश का सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न 1971 में प्रदान किया गया था।
डॉक्टर्स के प्रशस्ति संबोधन दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर, सदस्य गण मधुर श्रीवास्तव,बटेश्वरी दयाल प्रजापति,डॉ अंजना पुरवार, डॉ पूजा तथा राजीव गुप्ता आदि ने डॉक्टर समाज की प्रशस्ति में कहा कि आज के इस संसार में भगवान काअसली प्रतिरूप कोई अगर है, तो चिकित्सक ही हैं ,जो लोगों को विभिन्न बीमारियों से अपने सेवाभाव और चिकित्सकीय ज्ञान के जरिए मुक्ति दिलाकर नवजीवन दे रहे हैं। डॉक्टर समाज की बेमिसाल सेवाएं हाल ही में कोरोना काल में सारे देशवासियों ने देखी हैं । जिन्होंने अपनी जान हथेली पर रखकर लाखों की जानें बचायी।
आज के इस मौके पर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, जसवंतनगर नगर के सभी डॉक्टरस का सम्मान करके न केवल गर्व का महसूस बल्कि एक पुनीत कार्य कर रही है। हमारे नगर के डॉक्टर इस के योग्य भी हैं,क्योंकि उन्होंने कभी अपनी प्रेक्टिस को केवल धनोपार्जन का जरिया नहीं बनाया।
सम्मानित किए गए डॉक्टर्स में एसोसिएशन के संरक्षक डॉ स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ पुष्पेंद्र नाथ पुरवार ,अध्यक्ष डॉ प्रदीप यादव, उपाध्यक्ष डॉ योगेश ऐलानी, डॉ शिव गौर के अलावा डॉक्टर सुरेश चंद्र धनगर , डॉ अवनीश कुमार, डॉ विनय यादव, दीपक यादव(पैथोलॉजिस्ट), डा. अंजना पुरवार, डॉ सपना एलानी, डा. रिद्धिमा गौर, डा.सलाउद्दीन, डॉ रवि वर्धन जैन,डा.आरती संघवी, डॉ सानू यादव, डा.सत्यराम बघेल,सुमित कुमार, विमलेश कुमार आदि शामिल थे।
भाविप मुख्य शाखा के मौजूद अन्य सदस्यों सचिव अनुभव यादव ,कोषाध्यक्ष सोमिल गुप्ता ,पवन वर्मा, दिनेश चौरसिया, ,आशीष चौरसिया ,पवन गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, मधुर श्रीवास्तव, डॉ अवनीश कुमार आदि ने भी बारी बारी से डॉक्टर्स को सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर स्वराज्य, दीपक कुमार आदि ने गरिमापूर्ण ढंग से करके चार चांद लगा दिए। करीब 3 घंटे मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम के दौरान सभी हर्षित थे।
गुदा रोग शिविर 9 जुलाई को
______
भारत विकास परिषद के इस कार्यक्रम में घोषणा की गई कि परिषद की यह शाखा आगामी 9 जुलाई को डॉ अवनीश कुमार के अस्पताल में “गुदा रोग चिकित्सा शिविर” लगाएगी ,जिसमे मरीजों को मुफ्त देखा जाएगा।
*वेदव्रत गुप्ता
____