खाना खाने जा रहे डीसीएम चालक की बाइक से टकराकर मौत

जसवंतनगर(इटावा)। अपना डीसीएम वाहन खड़ा कर पैदल ढावे पर खाना खाने जा रहे एक ड्राइवर को बाइक सवार ने शुक्रवार रात टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज दौरान सैफई पीजीआई में उसकी मृत्यु हो गई।
बताया गया है कि रात दस बजे डीसीएम चालक अजय कुमार (30 वर्ष) पुत्र बेगम सिंह निवासी ग्राम मछरिया, थाना फरिया, जनपद फिरोजाबाद, डीसीएम चलाते फिरोजाबाद से नागपुर के लिए चला था। वह जब यहां कुरसेना गांव के समीप पहुंचा तो उसने अपना वाहन हाइवे किनारे एक परिचित के यहां खड़ा कर दिया और वह खाना खाने के लिए एक ढाबे की तरफ पैदल चल दिया।इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक चालक ने अजय में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।
सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवन्तनगर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए पीजीआई सैफई ले कर गई, जहां शनिवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया।
*वेदव्रत गुप्ता
मृतक का उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह ने पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
___