औरैया,गुमसुदा महिला ने थाने आकर गांव के युवकों पर बंदक बनाकर दुष्कर्म करने आदि के लगाये थे आरोप सत्तापक्ष की हनक में नहीं लिखी गई रिपोर्ट

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, स्वतंत्रता सग्राम सेना की बिधवा पत्नी जोकि कैशर पीड़िता भी है जिन्होंने जिला प्रशासन को दिये गये शिकायत पत्रों पर कार्यवाही न होनें पर दिनांक 27 अगस्त 2021 को ADG कानपुर से न्याय की गुहार लगा चुकी है इसके बाद भी, क्षेत्रीय पुलिस सत्तापक्ष भाजपा सांसद के दबाव में उच्चधिकारियों के आदेशों को अनदेखी अनदेखी करते आ रहे है, पीड़िता ने बताया हैकि उसके पुत्र मात्र एक एस.सी.एस. टी. एक्ट के मुकदमा दर्ज है, राजनैतिक सड्यंत्र के चलते कराया है उसे जिला बदर करा मेरी हस्ती खेलनी जीवन में जहर घोलने का कार्य किया है, पीड़ित के पुत्र के घर पर ना रहने के कारण गांव के ही कुछ लोगों ने पीड़िता की पुत्र बधू जोकि आशिक्षित होनें का पूर्व फायदा उठाकर उसे बहला फुसलाकर कीमती जेवरात एवं नकदी लेकर भगा ले गये, यह घटना दिनांक 03/08/2021 की है, घटना के संबंध में पीड़िता नें जिला प्रशासन सहित उच्चधिकारियों को नामित लोगों के बिरुद्ध लिखित तहरीर देकर उच्च स्तरीय कार्यवाही करने की गुहार लगाई, भाजपा के क्षेत्रीय सांसद के कहने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर पीड़िता जोकि कैसर पीड़िता स्वयं दिनांक 27 अगस्त 2021 को ADG ऑफिस कानपुर पहुंचकर नामित आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई, पीड़िता की गुमशुदा पुत्र बधू दिनांक 07/09/2021 ने स्वयं अछल्दा थाने में पेश होकर मौखिक एवं बीडियो रिकॉडिंग ब्यान करते हुये गांव के नामित लोगों पर आरोप लगाते हुये बताया था उसको बंदक बनाकर कई दिनों तक दुष्कर्म करते रहे एवं कीमती जेवरात एवं नगदी रूपये भी छीन लिये, गुमशुदा महिला द्वारा नामित लोगों पर बंदक बनाकर जबरन दुष्कर्म करने आदि के गंभीर आरोप लगाने के बाद सत्ता पक्ष भाजपा सांसद के दवाब में आरोपियों के बिरुद्ध मुकदमा नहीं लिखा, पीड़ित परिवार का कहना है उपरोक्त नामित बिपक्षीगणों ने ही उसकी पुत्र वधू को गायब कर उसके द्वारा लगाये गये आरोपों वापसी करने का दबाव बनाये जाने के चलते उसका जबरन बंदक बनाया गया है

Related Articles

Back to top button