करेंट की चपेट में आने से विवाहिता की मौत
करेंट की चपेट में आने से विवाहिता की मौत
◾अजीतमल में मोबाइल चार्जर में उतरा करेंट, सास को बचाने में बहु को लगा करेंट
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अजीतमल,औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव दलेलनगर में मोबाइल फोन में उतरे करंट से एक महिला घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीत में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव दलेलनगर निवासी अक्षय कुमार की शादी वर्ष 2020 में मोहम्मदाबाद फरुखाबाद निवासी नगीता देवी ( 30 वर्ष ) के साथ हुई थी। दोनो के एक दस महीने का लड़का देवांश है। बुधवार की रात सास गुड्डी देवी के मोबाइल पर किसी की कॉल आई। उस समय फोन चार्जिंग पर लगा था। जैसे ही सास ने चार्जर से फोन निकाला वैसे ही उसमें चिपक गयी। तो बेटे अक्षय और पुत्रबधू नगीता ने गुड्डी देवी को बचाने की कोशिश की पर वे भी करंट की चपेट में आ गए। परिजनों को करंट की चपेट में देखकर अक्षय के छोटे भाई संदीप बाबू ने एक लकड़ी की सहायता से मां के हाथ से मोबाइल फोन को दूर किया। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने करंट की चपेट में आए तीनो लोगो को ठोका पीटा।जिससे गुड्डी देवी और अक्षय को होश आ गया। जबकि नगीता बेहोशी की अवस्था में चली गई। परिजन रात को ही नगीता को लेकर सीएचसी अजीतमल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मुरादगंज चौकी प्रभारी सुरेंद्र ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी मृतका के परिजन आ रहे है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।