बुजुर्ग व्यक्ति से 20 हजार रूपए की लूट

बुजुर्ग व्यक्ति से 20 हजार रूपए की लूट

 

◾पासबुक और कागजात भी ले गया, बैग छीनकर भागता लुटेरा सीसीटीवी में कैद

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

बिधूना,औरैया। बिधूना में कस्बा में स्थित स्टेट बैंक से पैसे निकालकर मेन बाजार में एक दुकान से बनियान खरीद रहे एक बुजुर्ग के हांथ से लुटेरा पैसे रखा बैग छीनकर भाग गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। लुटेरा स्टेट बैंक से ही पीछे लगा था। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल लुटेरे को पकड़ने के प्रयास में जुट गयी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव जागूपुर निवासी ओम प्रकाश सिंह पुत्र रामभरोसे सिंह बुधवार को पैसे निकालने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बिधूना में आये हुए थे। जहां पर उन्होंने चैक भरकर अपने खाते से 20 हजार रूपए निकाले। चैक भरते समय उनके पास लाल व काली चैक की शर्ट पहने एक युवक खड़ा था। घटना के बाद ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बैंक से 20 हजार रूपए निकालने के बाद उन्हें एक काले छोटे बैग में रख लिये थे। जिसके बाद वह मेन बाजार में किशोरगंज स्थित राममोहन फैंसी स्टोर से अपने लिए बनियान खरीद रहा था।तभी बैंक में उनके पास लाल व काली चैक की शर्ट पहने खड़ा रहा युवक एक अन्य एक साथी के साथ बाइक से वहां आया। जहां पर लुटेरा उनसे बैग छीनकर साथी की बाइक पर बैठकर भाग गया। पीड़ित ने कुछ दूरी तक पीछा किया, मगर तब तक लुटेरा भाग गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। बताया कि उसके बैग में 20 हजार रूपए के अतिरिक्त एसबीआई, पीएनबी व पोस्ट ऑफिस की चैक बुकों, आधर कार्ड व वोटर आईडी भी थी।घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने बैंक व घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर लुटेरे की पहचान की। सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक करके आरोपी की पहचान कर उसे शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करेगी।

Related Articles

Back to top button