हरकूपुर गांव का कूड़ा निस्तारण संयंत्र अब जल्द चालू होगा

 *उपजिलाधिकारी और पालिकाध्यक्ष चैक करने पहुंचे

फोटो :- हरकूपुरा गांव के कूड़ा – कचरा निस्तारण संयंत्र पहुंचकर  मशीनों को चैक करते उप जिलाधिकारी कौशल कुमार और पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार

_______

जसवन्तनगर(इटावा)। लाखों रुपए की लागत से नगर पालिका जसवंतनगर द्वारा हरकुपुरा गांव में स्थापित कूड़ा कचरा निस्तारण संयंत्र (एम आर एफ सेंटर) अपनी स्थापना के कुछ महीनों बाद से बंद पड़ा है। पिछले पालिका अध्यक्ष ने इसे चालू कराने का प्रयास किया था, मगर तत्कालीन अधिशासी अधिकारी द्वारा अड़ंगा लगाए जाने और धन आवंटित करने में आनाकानी दिखाने के बाद यह संयंत्र चालू नहीं हो सका था।

   
 वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने शपथ लेने के बाद जब नगर पालिका संपत्तियों का निरीक्षण किया गया, तो उनके संज्ञान में इस एमआरएफ संयंत्र की जानकारी आई और वह वहां पहुंचे थे। उन्होंने इस संबंध में अपने प्रयास शुरू किए थे
     बुधवार को  उप जिलाधकारी कौशल कुमार ने भी इस संयंत्र की खैर खबर ली ।वह हरकूपुरा में बन्द पड़े कूड़े के इस सेन्टर का निरीक्षण करने पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण के साथ पहुंचे। उन्होंने बन्द पड़ी मशीनों को जल्द से जल्द चालू कराने का आदेश दिया। उन्हें बताया गया की विद्युत आपूर्ति की केबल खराब होने और मशीन में कुछ गड़बड़ी के चलते इस सेंटर से कूड़े के निस्तारण का काम नहीं हो पा रहा है।
   सेंटर में कचरे से प्लास्टिक और पॉलिथीन को अलग कर कूड़े से उत्पादित होने वाली खाद की क्वालिटी दुरुस्त की जाती  है। प्लास्टिक प्रदूषण भी माहौल से खत्म कर उसे मशीनों से दुरुस्त कर फ्रेश किया जाता है। इस तरह नगर की साफ सफाई के बाद यहां आने वाला सारा कूड़ा  खाद बनाने के काम आता है।
  उप जिलाधकारी और पालिका अध्यक्ष ने सेंटर पर पहुंचे पालिका  सफाई कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आगामी एक सप्ताह के अंदर इस सेंटर को चालू कर दिया जाए। इसमें जो भी कमी है ,वह हर हालत में दूर हो जानी चाहिए, ताकि कूड़े का निस्तारण भली भांति होने लगे।     
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button