विधायका ने हरीशंकर पटेल के पिता के निधन पर शोक जताया

 

इटावा। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बुधवार को शहर के समाजसेवी एवं अपना दल के राष्ट्रीय सचिव हरीशंकर पटेल के दिवंगत हुए पिता गिरिजा शंकर वर्मा को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दुखी परिवारीजनों को ढाढस बंधाया।

उल्लेखनीय है कि गिरिजाशंकर वर्मा का दस दिन पूर्व अस्वस्थता के चलते निधन हो गया था। स्व. गिरिजाशंकर वर्मा सामाजिक एवं गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहे, जो भारत के महान स्वततंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर द्वारा सम्मानित व राष्ट्रकवि की उपाधि प्राप्त स्वनामधन्य स्व. रामदास निर्मोही के भाई थे, और बचपन से ही पहलवानी के शौकीन रहे। स्वयं भी कई नामी गिरामी कुश्तियां लड़ी तथा बड़े बड़े दंगल के आयोजन भी करवाए जिनमें सुप्रसिद्ध दारा सिंह, माइटी मंगोल, चंदगीराम, बिजली पहलवान जैसे राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों की इटावा में कुश्तियां हुईं। इसके अलावा वे जिले के प्रसिद्ध उच्च शिक्षा केंद्र कर्मक्षेत्र महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी रहे।

उनके निधन की सूचना मिलने पर अनेक गणमान्य लोगों ने उनके पक्का तालाब स्थित लक्ष्मी वाटिका आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया तथा दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उसी क्रम में आज सदर विधायक सरिता भदौरिया भी भाजपा नेता एम पी सिंह तोमर, विकास भदौरिया, अशोक चौहान के साथ उनके आवास पर पहुंची तथा स्व. के परिवारीजनोंं राजेश कुमार वर्मा, नीलम वर्मा, हरीशंकर पटेल, श्रद्धा पटेल से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button