ताखा मे 90 लाख रूपए की बिधायक निधि से बनेगी सड़के- प्रीति
ऊसराहार, इटावा! ताखा मे 90 लाख रूपए की बिधायक निधि से बनेगी सडके और बारात घर क्षेत्र पंचायत से ब्लाक प्रमुख ताखा क्षेत्र मे 10 वाटर कूलर लगाएगी ऊसराहार कस्बा मे शौचालय और ओपन जिम भी बनाया जाएगा ऊसराहार मे यात्रियों के लिए वाटर कूलर का शुभारंभ करते हुए व्लाक प्रमुख ने कहा कस्बा के नालों की सफाई भी बरसात से पहले कराई जाएगी
ताखा क्षेत्र मे ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव की पहल पर कई गांवो मे विधायक निधि से सडके बनने बाली है बुधवार को व्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए व्लाक प्रमुख प्रीति यादव ने कहा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने उनके अनुरोध पर ताखा मे विकास के लिए 90 लाख रूपए विधायक निधि से स्वीकृत किए हैं उनकी निधि से कौआ मे 10 लाख की लागत से बारात घर बनेगा जबकि आढरपुरा गैलवार बनी हरदू टकपुरा पुरैला कुईता अमथरी एंव नगला कुआ मे दस दस लाख की लागत से इंटरालाकिंग सडको का निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा क्षेत्र पंचायत से ऊसराहार भरतपुर खुर्द रौरा भरतिया समथर बकौली कुदरैल कौआ सहित दस स्थानो पर लोगो को ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं मामन उदेतपुर मे 18 लाख रूपए की लागत से सडक के दोनो ओर नालों का निर्माण कराया जाएगा बिधायक प्रतिनिध ध्रुव यादव ने बताया बिधायक निधि से ऊसराहार मे नालों का निर्माण कराया गया है बिधायक जी ने 90 लाख रूपए सडको के लिए और स्वीकृत कर दिए है मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव से भी ताखा मे विकास कार्यो के लिए सासंद निधि से कार्य कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है उनकी निधि मिलने पर ताखा मे और अधिक विकास योजनाओं का लाया जाएगा उन्होंने कहा ब्लाक पर दो डीप फ्रीजर रखे हुए है एक और नया डीप फ्रीजर वह खुद खरीद कर दे रहे हैं जिससे जरूरत पढने पर उपयोग किया जा सके ऊसराहार मे यात्रियों एंव आम जनमानस के लिए ठंडा पानी पीने के लिए लगाए गए वाटर कूलर का ब्लाक प्रमुख ने शुभारंभ करते हुए कहा अब गर्मी मे भी लोग ठंडे पानी से अपना गला तर कर सकेंगे लोगो की मांग पर ऊसराहार मे उन्होने ओपन जिम एंव शौचालय बनाने की मांग को स्वीकर कर कहा बहुत जल्द दोनो पर काम शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने ऊसराहार मे श्मशान की जमीन पर भी बाउंड्री करवाने का आश्वासन दिया है उनके साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश यादव लोकदल संदीप यादव आशू संदीप शर्मा पूर्व प्रधान राजीब गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे उपस्थित लोगो ने वाटर कूलर से ठंडा पानी पीने के बाद ब्लाक प्रमुख को धन्यावाद दिया!