ईदगाह में सात बजे अदा होगी ईद-उल-जुहा की नमाज़

ईदगाह में सात बजे अदा होगी ईद-उल-जुहा की नमाज़

◾जामा मस्जिद आस्ताना आलिया व बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में भी अदा कराई जाएगी बकरीद की नमाज़

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फफूंद,औरैया। आज नगर की ईदगाह सहित जामा मस्जिद आस्ताना आलिया तथा बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में भी ईद-उल-जुहा (बकरीद) की नमाज़ अदा कराई जाएगी जिसमें नगर व क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर बकरीद की नमाज़ को अदा कर अमनचैन की दुआएँ मांगेंगे। ईद-ए-क़ुर्बा (बकरीद) की नमाज़ के बारे में जानकारी देते हुए ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया के मौलाना सैयद मज़हर मियां चिश्ती ने बताया कि नगर के बाईपास स्थित ईदगाह में ईद-उल-जुआ की नमाज़ ठीक सात बजे तथा जामा मस्जिद आस्ताना आलिया समदिया में ईद-उल-जुहा की नमाज़ ठीक आठ बजे अदा कराई जाएगी और कहा कि जिन लोगों को ईदगाह में ईद-उल-जुहा की नमाज़ न मिल सके वह लोग जामा मस्जिद आस्ताना आलिया पहुंचकर ईद की नमाज़ अदा करें।जबकि मौलाना अदील ने बताया कि नगर के बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में ईद-उल-जुहा की नमाज़ ठीक सात बजे अदा की जाएगी।उन्होंने तमाम लोगों से वक़्त का ख़्याल रखते हुए वक़्त से पहले ईदगाह पहुँचने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button