ईदगाह में सात बजे अदा होगी ईद-उल-जुहा की नमाज़
ईदगाह में सात बजे अदा होगी ईद-उल-जुहा की नमाज़
◾जामा मस्जिद आस्ताना आलिया व बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में भी अदा कराई जाएगी बकरीद की नमाज़
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया। आज नगर की ईदगाह सहित जामा मस्जिद आस्ताना आलिया तथा बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में भी ईद-उल-जुहा (बकरीद) की नमाज़ अदा कराई जाएगी जिसमें नगर व क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर बकरीद की नमाज़ को अदा कर अमनचैन की दुआएँ मांगेंगे। ईद-ए-क़ुर्बा (बकरीद) की नमाज़ के बारे में जानकारी देते हुए ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया के मौलाना सैयद मज़हर मियां चिश्ती ने बताया कि नगर के बाईपास स्थित ईदगाह में ईद-उल-जुआ की नमाज़ ठीक सात बजे तथा जामा मस्जिद आस्ताना आलिया समदिया में ईद-उल-जुहा की नमाज़ ठीक आठ बजे अदा कराई जाएगी और कहा कि जिन लोगों को ईदगाह में ईद-उल-जुहा की नमाज़ न मिल सके वह लोग जामा मस्जिद आस्ताना आलिया पहुंचकर ईद की नमाज़ अदा करें।जबकि मौलाना अदील ने बताया कि नगर के बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में ईद-उल-जुहा की नमाज़ ठीक सात बजे अदा की जाएगी।उन्होंने तमाम लोगों से वक़्त का ख़्याल रखते हुए वक़्त से पहले ईदगाह पहुँचने की अपील की है।