पिता ने बेटे खातिर डीएम व शिवपाल से गुहार लगाई
ऊसराहार, इटावा। पूर्ति निरीक्षक की दुत्कार के बाद भी बेटे के इलाज के लिए पिता ने हार नही मानी है पिता ने जिलाधिकारी व शिवपाल सिंह यादव से राशनकार्ड बनवाने के लिए गुहार लगाई है।
ताखा के कठैतिया गांव मे रहने बाले बीएएमएस के होनहार छात्र आकाश की दोनो किडनी खराब होने के बाद उसकी माँ अपनी किडनी बेटे को देने को तैयार है लेकिन इलाज का खर्चा न उठा पाने पर आकाश के पिता रामगोपाल ने अंतोदय कार्ड बनवाने के लिए प्रयास किया वह पिछले सात माह से सरकार के चक्कर लगा रहा है उसे पूर्ति निरीक्षक बार बार अलग अलग कागज लाने के लिए कई माह से उलझाए रहे हैं जब उसने सब कागज बनवा लिए तब पूर्ति निरीक्षक ने उसे दुत्कार दिया उसके कागज एक उस पिता के मुह पर फेंक दिए जिसका बेटा जीवन और म्रत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है एक बार भी कागज फेंकते हुए पूर्ति निरीक्षक के दिल मे दया नही जागी लेकिन लाचार पिता को तो बेटे का इलाज कराना है इसलिए उसने हिम्मत नही हारी उसने क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव एंव जिलाधिकारी अवनीश राय से राशनकार्ड बनवाने के लिए गुहार लगाते हुए बताया साहब अंतोदय राशनकार्ड बनने से बच्चे का इलाज वह करा पाएगा राशनकार्ड बनाने के लिए गांव मे ही एक खाली चल रहे राशनकार्ड को उसकी पत्नी के नाम पर ट्रांसफ़र करने के लिए ग्राम पंचायत ने भी बैठक कर प्रस्ताव कर दिया है जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति निरीक्षक को कारवाई करने के निर्देश दिए हैं वही विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी मंगलवार को अपने प्रतिनिधि ध्रुव यादव को ताखा तहसील मे पूर्ति निरीक्षक एंव एसडीएम के पास भेजा है उन्होंने कहा किसी पीडित की जान बचाने के लिए प्रशासन को उसका राशनकार्ड तत्काल बनाना चाहिए मंगलवार को ध्रुव यादव ने भी उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय से मुलाकात कर पीडित का राशनकार्ड बनवाने के लिए बात की उपजिलाधिकारी ने आकाश की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है छात्र के पिता रामगोपाल ने बताया आकाश की किडनी का ट्रांसप्लांट दिल्ली एम्स मे होना है लगभग बीस लाख रूपए का खर्चा है उसके पुत्र आकाश के हिस्से मे दो बीघा जमीन आती है यदि वह उसे बेंच भी देगा तब भी इलाज नही करा पाएगा यदि उसका अंतोदय कार्ड बन जाता तो इलाज के खर्चे मे उसे बहुत राहत मिल जाती पूर्ति निरीक्षक की दुत्कार के बाद भी उसने बताया अभी हिम्मत नही हारी है डाक्टरों से आप्रेशन की तारीख आगे बढाने का निवेदन करेगा शायद राशनकार्ड बन गया तो मौत से जूझ रहे अपने बेटे को वह बचा सकेगा बिधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव ने बताया पीडित का राशनकार्ड बनाने के लिए प्रशासन को गंभीर होना पड़ेगा यदि किसी की जान बचाने के लिए कुछ नियमो की अनदेखी करनी पडे तब भी प्रशासन को छात्र की मदद करनी चाहिए वह पूरा प्रयास राशनकार्ड बनवाने के लिए कर रहे हैं।