साइबर अपराधी लोगो को ठगने के लिए रोज नये पैतरे अपना rhe

 

बकेवर, इटावा। साइबर अपराधी लोगो को ठगने के लिए रोज नये पैतरे अपना रहे हैं। अब बिना ओटीपी के ही खाते खाली हो रहे हैं। पैसे पाने के लालच में काफी युवा साइबर अपराध का शिकार हो चुके हैं। बिना बेरीफिकेशन बाले एप डाउनलोड करने से खाते की जानकारी लीक हो रही हैं।

साइबर अपराध से बचने के लिए साइबर सैल समय समय पर गोष्ठियों का आयोजन सामूहिक रुप से करके बताई जाती हैं इसके बाबजूद भी लोग पैसे के लालच में अक्सर साइबर अपराध का शिकार हो रहे हैं। तमाम युवा तो पुलिस की साइबर सैल में शिकायत दर्ज करा देते हैं। तो काफी लोग अपने घरों पर ही शान्त बैठ जाते हैं। तमाम युवा तो खेल के गेम को डाउनलोड करके गैम खेलकर तमाम रुपए गंवाते देखे जा रहे हैं। जो कि खातों से लाखों रुपए का खेल खेल चुके हैं। जिन्हें बापस पाने के चक्कर में गेम खेलते देखे जा रहे हैं।

तमाम एप ऐसे मोबाइल फोनों में आ जाते हैं। जिन्हें लोग डाउनलोड तो कर लेते हैं। लेकिन उनका बेरीफिकेशन नहीं होता है। तो वह एप खातों को खाली करने में कोई कोर कसर नहीं छोडते हैं। कस्बा लखना में तमाम युवा इस तरह की साइवर अपराध की ठगी का शिकार भी हो चुके हैं। जो पुलिस से शिकायत दर्ज न कराकर चुपचुप शान्त घर पर बैठ गये हैं। लेकिन अपने दोस्तों को बताने में चूक नहीं की। अगर घर पर परिजनों को यह जानकारी दे दी जाए तो उनका पिटना भी तय है। इसके लिए शान्त होकर यह ठगी ठंडे बस्ते में डाल रहे हैं। वहीं जब इस बाबत लखना चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि इस समय साइबर ठगी का रैकिट जबरदस्त चल रहा है। युवाओं को बिना बेरीफिके शन के एप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। और न ही किसी व्यक्ति को अपने मोबाइल पर आया ओटीपी शेयर करें क्योंकि यह गोपनीय होता है। इस कारण लोग बच सकते हैं।

Related Articles

Back to top button