यात्रियों को पीने के लिए ठंडा पानी मिलेगा- प्रीति
ऊसराहार, इटावा। ऊसराहार तिराहे पर यात्रियों को पीने के लिए ठंडा पानी मिलेगा ब्लाक प्रमुख ने ऊसराहार तिराहे पर कोल्ड वाटर मशीन लगाने का निर्णय लिया है उनके प्रतिनिधि ने तिराहे पर जगह को चिन्हित कर दिया है दो दिन के अंदर लोगो को ठंडा पानी पीने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
ताखा तहसील के सबसे बडे कस्बा ऊसराहार मे आने जाने बाले राहगीरों को पीने के लिए ठंडा पानी नही मिल पा रहा था लोगो की समस्या को देखते हुए ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव ने ऊसराहार के मैन तिराहे पर कोल्ड बाटर मशीन लगाने का निर्णय लिया है मंगलवार को प्रमुख प्रतिनिध ध्रुव यादव ने ऊसराहार पहुंचकर जगह का चयन किया कस्बा के तिराहे पर एक आरओ का प्लाट लगा हुआ है उसके लिए बने कमरे के बाहर मशीन लगाने का र्निणय लिया गया है ध्रुव यादव ने बताया ऊसराहार मे रात मे रोशनी के लिए हाई मास्क लायटे लगाई जा चुकी है लेकिन इस गर्मी में राह चलते लोगो को पीने के ठंडा पानी नही मिल पा रहा था इसलिए ऊसराहार सहित ताखा क्षेत्र मे जगह जगह कोल्ड वाटर की मशीने लगवाई जा रही है।