डीएम के आदेश पर भारी वाहनों पर लगा ब्रेक
चकरनगर, इटावा। एमपी से ओवरलोड खनन परिवहन कर यूपी में प्रवेश करने वाले वाहनों के खिलाफ डीएम के आदेश पर सोमवार रात्रि समय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सात वाहनों पर कार्रवाई करते हुए साढ़े तीन लाख रुपये का राजस्व वसूल किया।कार्रवाई के दौरान एक ओवरलोड वाहन को सीज किया गया। उक्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।
जिलाधिकारी अवनीश राय के आदेश पर सोमवार रात्रि समय उपजिलाधिकारी मलखान सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार वशिष्ठ, इंचार्ज तहसीलदार अविनाश चौधरी, खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज व एआरटीओ बृजेश कुमार सहित संबंधित थाना पुलिस ने टास्क फोर्स के साथ एमपी से ओवरलोड खनन परिवहन कर लाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सात वाहनों पर कार्रवाई की। जिसमें छह वाहनों से 3.50 लाख रुपए का राजस्व वसूल किया गया, जबकि एक ओवरलोड़ भारी वाहन पर दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण उसे सीज कर सहसों थाना के सुपुर्द किया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर एमपी बॉर्डर बल्लो की गढ़िया, पाण्डरी एवं सोने के पुरा पर टास्क फ़ोर्स लगाकर भारी वाहनों पर पूर्णतरू रोक लगा दी गई है। उक्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में एक तरफ हड़कंप मचा हुआ है, वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर भारी वाहनों पर लगाई गई रोक के चलते खनन इनकी रात्र की नींद हराम हो गई है। ओवरलोडिंग बंद होने पर क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली है।