तापसी पन्नू ने बहन के साथ कुछ इस अंदाज़ में मनाया 34वा बर्थडे, पोस्ट शेयर कर कहा-“उठो तो ऐसे उठो…”
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का आज 34वां जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने आज अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक मोटिवेशनल कोट लिखा है. तापसी की इस तस्वीर वाली पोस्ट पर इंडस्ट्री जुड़े लोग और उनके फैंस कमेंट कर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”पिछला हफ्ता कठिन था, मुश्किल, टेस्टिंग वाला रहा है, लेकिन इस सूर्योदय और इस नए साल के साथ मैं फिर से यह देखने की ताकत जुटाऊंगी कि मेरे लिए जीवन में क्या है, क्योंकि…”
तापसी पन्नू ने आगे लिखा,”उठो तो ऐसे उठो, फक्र बुलंद को, झुको तो ऐसे झुको बन्दगी भी नाज करे.” एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने कमेंट में दिल वाले इमोजी के साथ ‘ब्यूटीफुल’ लिखा है.
‘एस्पिरेट्स’ फेम अभिलाष थपलियाल ने कमेंट में दिल वाले इमोजी के साथ ‘विंडो का वॉलपेपर’ लिखा है. तापसी की बहन शगुन पन्नू ने भी मसल्स और फायर वाले इमोजी कमेंट किए हैं. तापसी के किरदार और उनके अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है.