तेज बारिश के बीच श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ से पहले निकली भव्य कलश यात्रा

जसवन्तनगर, इटावा। जंगल में मंगल करते क्षेत्र के गाँव नगला सलहदी के बीहड़ में स्थित गुजरतला हनुमान मंदिर से रविवार को भारी बारिश के बीच श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा मंदिर के प्रांगण से शुरू होकर गाँव में भ्रमण करने के बाद मंदिर प्रांगण में पहुंचने के बाद सात दिनों तक चलने वाले महायज्ञ की शुरुआत हुई।मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा में शामिल महिला व पुरुष नगला सलहदी गांव होते हुए सबसे मंदिर प्रांगण में पहुँचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने का कार्य किया गया। जल भरने के बाद कलश यात्रा घूम कर मंदिर पहुंची। जहां वृन्दावन से पहुंचे आआचार्य अतुल कृष्ण त्रिपाठी महाराज की देखरेख में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच 25जून रविवार से 1जुलाई शनिवार तक चलने वाली सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत की गई,पूर्ण आहुति व भंडारा 2जुलाई दिन रविवार को होगा। इस अवसर पर गाँव की गलियों में से होकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिला पुरुष भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर गाँव के प्रमुख मार्गों से होती हुई बैंड बाजों के साथ पुनः कथा स्थल पर पहुंची। जहां कथावाचक श्रीधाम वृंदावन से पधारे अतुल कृष्ण त्रिपाठी के द्वारा कथा के प्रथम दिन कथा के महत्व के बारे में बताया। कथा वाचक ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा देवताओं के लिए भी दुर्लभ है।तभी परीक्षित जी की सभा में शुकदेव जी ने कथामृत के बदले में अमृत कलश नहीं लिया। ब्रह्माजी ने सत्यलोक में तराजू बाँध कर जब सब साधनों, व्रत, यज्ञ, ध्यान, तप, मूर्तिपूजा आदि को तोला तो सभी साधन तोल में हल्के पड़ गए और अपने महत्व के कारण भागवत ही सबसे भारी रहा। अपनी लीला समाप्त करके जब श्री भगवान निज धाम को जाने के लिए उद्यत हुए तो सभी भक्त गणों ने प्रार्थना कि हम आपके बिना कैसे रहेंगे। तब श्री भगवान ने कहा कि वे श्रीमद् भगवत में समाए हैं। यह ग्रन्थ शाश्वत उन्हीं का स्वरुप है। पठन-पाठन व श्रवण से तत्काल मोक्ष देने वाले इस महाग्रंथ को सप्ताह-विधि से श्रवण करने पर यह निश्चय ही भक्ति प्रदान करता है।
यज्ञ आयोजन युवा बजरंग सेवा समिति के के सदस्य राहुल ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले भागवत ज्ञान महायज्ञ में प्रतिदिन प्रवचन एवं कथा का आयोजन किया जाएगा। यह भागवत कथा श्री श्री108महंत पागल दास जी महाराज हनुमान गढ़ी बटेश्वर धाम आगरा के सानिध्य में परीक्षत सच्चिदानंद पांडेय व यज्ञपति पूर्व प्रधान शक्ति सिंह धाकरे एवं श्रीमती कमला देवी एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से अमित पांडेय, राहुल पाठक गणेश पांडेय, अनुपम, शिवा आदि की देख रेख में आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button