ग्राम पंचायत शिवपुर के मौजा बिकुपुर में बरसात से गांव की गलियां हुई जलमग्न

ग्राम पंचायत शिवपुर के मौजा बिकुपुर में बरसात से गांव की गलियां हुई जलमग्न

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

बिधूना,औरैया। बीते दो दिन से पड रही भीषण गर्मी और उमस से रविवार की सुबह अचानक हुई बारिस के चलते जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।जल भराव की समस्या के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।ग्राम पंचायत शिवपुर के मौजा बिकुपुर में बरसात से गांव की गलियां जलमग्न हो गई ।जिसके चलते ग्रामीण घरों में कैद हो गये।जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीण ग्राम प्रधान को कोसते नजर आए।ग्रामीणों का कहना है कि गांव की गलियों से जल निकासी के लिए कोई साधन नहीं है । जिसकी वजह से लोगों को जलभराव की समस्या से गुजरना पड़ रहा है।वही भारतीय किसान यूनियन भानु के छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रशान्त सेंगर ने ग्राम पंचायत शिवपुर के ग्राम बिकुपुर में जल भराव की समस्या को लेकर विकास खण्ड अछल्दा के अधिकारियों को आन्दोलन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। कस्बे में भी कई जगह जल भराव की समस्या दिखी। हालांकि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाये जाने के चलते लोगों को कुछ राहत महसूस हुई।जल भराव की समस्या को लेकर प्रशान्त सेंगर जिला अध्यक्ष छात्र मोर्चा औरैया, सतनारायण शाक्य, गौरी शंकर सक्सेना,पप्पू रावत,मुकेश शाक्य, सुनीता देवी, विनीता देवी शाक्य, अनिल सक्सेना आदि ने प्रशासन से अतिशीघ्र समस्या का निराकरण कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button