स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने पहुंचे अपर निदेशक

बकेवर, इटावा। 50 शैय्या अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए गुरुवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य कानपुर ने औचक निरीक्षण किया उन्होंने पैथोलॉजी लैब, कक्ष व वार्ड सहित डॉक्टरों के मरीजों की व्यवहार को देखा साथ ही बाहर की दवाएं किसी कीमत पर नहीं लिखने की हिदायत दी अस्पताल में लाइट पॉवर की सप्लाई नहीं होने व डॉक्टर और स्टाफ को बैठने की कुर्सियों की संख्या बढ़ाने की निर्देश सीएमओ को दिए।

आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए शासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है इसी के चलते गुरुवार को 50 शैय्या अस्पताल बकेवर का औचक निरीक्षण अपर निदेशक स्वास्थ्य कानपुर सरोज बाला ने किया उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, वार्ड, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, दवा वितरण कक्ष, फिजिशियन रुम, कोविड़ वार्ड, डॉक्टर रूम , आदि की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने डॉक्टरों का मरीजों से व्यवहार देखा और बाहर की दवाएं नहीं लिखने के निर्देश दिए गए कि सरकार से पर्याप्त दवाएं उपलब्ध है तो मरीजों को इसका भरपूर लाभ मिलना चाहिए कुछ जगह साफ सफाई का अभाव मिला। मरीजों और अस्पताल स्टाफ के लिए कुर्सियों की व्यवस्था कराने के निर्देश सीएमओ डॉ. गीताराम को दिए उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ही मरीजों को उपचार मिलना चाहिए लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी होगी। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ.वीरेंद्र भारती डॉ. सौरव यादव डॉ. संजय आनंद, डॉ. शहना परवीन, अजय गौतम नेत्र परीक्षण अधिकारी, इकबाल डेंटल, फार्मासिस्ट मनोज कुमार, अशोक प्रताप, धर्मेंद्र यादव डी आर ए, दीपचंद, बबलू, स्टाफ नर्स अन्नु, वर्षा, निधि, 108 एंबुलेंस सेवा आकांक्षा आदि स्टॉप मौजूद रहा है।

वहीं अपर निदेशक स्वास्थ्य कानपुर सरोज बाला ने बताया कि यह अस्पताल अभी चालू हो रहा है और यहां पर पॉवर बैकअप की मैन समस्या आ रही है। पावर बैकअप की समस्या के चलते कुछ सर्विस चालू नहीं हो पा रही है पैथोलॉजी अभी पूरी तरह से चालू नहीं है कुछ अभी कमियां है उन कमियों को पूरा करके दो-तीन दिन में चालू हो जाने की संभावना है। और कुछ मरीज तो एडमिट होना शुरू हो गए हैं मरीजों की भर्ती की सुविधा शुरू हो गई है ओपीडी हो रही है और अभी पूरे स्टाफ ने ज्वाइन नहीं किया है इसलिए कुछ सर्विस अभी चालू नहीं हो पा रही हैं।

 

Related Articles

Back to top button