आरोपी महिला की संदिग्ध परिस्थितियांे में मौत

इटावा। पुलिस सिपाही को पीटने की आरोपी महिला की संदिग्ध परिस्थितियांे में मौत हो गई। चौकी प्रभारी अंकित पटेल और सिपाही विजय कुमार को एसएसपी संजय कुमाार ने निलंबित कर दिया है। गुस्साए परिजनांे और ग्रामीणांे ने शव को आगरा वाह रोड पर रखकर करीब 5 घंटे प्रदर्शन किया।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रताप राजपूत राजपूत भी प्रदर्शन में शामिल हुए। करीब 5 घंटे बाद पुलिस अधिकारी शव को उठाने में कामयाब रहे। 6 जून को खनन से जुड़े हुए ट्रैक्टर को पकड़ने के दौरान सिपाही के साथ इस मृतक महिला के ऊपर मारपीट करके घायल करने का पुलिस ने महिला समेत 5 लोगांे पर मुकदमा दर्ज किया था। सिविल लाइन इलाके के पूठन सकरौली गांव का मामला।
बुधवार की शाम से रात साढ़े 9 बजे तक एक महिला का शव रखकर ग्रामीण व परिजनांे ने रखकर जमकर हंगामा काटा गया। थाना सिविल लाइन इलाके के पूठन सकरौली में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियांे में मौत हो गई। परिजनांे ने पुलिस पर महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। परिजन मांग कर रहे थे कि प्रताड़ित करने वाले चौकी इंचार्ज, सिपाही व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन को तत्काल संस्पंेड, तीनांे के विरूद्ध आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज, 5 लाख रूपये मुआवजा और रहने के लिए आवास की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाए। उसके बाद ही वह महिला के शव को सड़क से हटायंेगे। मौके पर सीटी मजिस्ट्रेट अमित गौंड, एसडीएम सदर विक्रम राघव, तहसीलदार राजकुमार सिंह, सीओे सिटी अमित कुमार ने जाम खुलवाने की कड़ी मशक्कत की लेकिन पीड़ित पक्ष ने शव रखकर घंटांे हंगामा किया। इस दौरान भाजपा नेता शिवप्रताप राजपूत व आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे शिवप्रताप भी मौके पर पहुंच गए। परिजनांे के साथ सड़क पर धरने में बैठे रहे।

Related Articles

Back to top button