अर्चना मेमोरियल का ‘अर्पित’ पहले ही प्रयास में जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफल
*श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और माता-पिता को दिया
Madhav SandeshJune 22, 2023
फोटो:- अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज में अर्पित को सम्मानित किया जाता हुआ
इटावा,22 जून। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीटशन द्वारा संचालित अर्चना मेमोरियल इंटर कालेज इटावा के छात्र अर्पित यादव ने अपनी शैक्षिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन करते अपने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी जी एडवांस्ड-2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है तथा अपने विद्यालय और जनपद का बढ़ाया है।
अर्पित ने ओबीसी वर्ग में 843 तथा सामान्य वर्ग में 4448 वी रैंक हासिल की है।
बताते चलें कि अर्पित ने आईआईटी जी ‘मैंस’ की परीक्षा मैं भी शानदार प्रदर्शन कर 98.85 परसेंटाइल प्राप्त किया था।
उसने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के साथ ही तैयारी प्रारंभ कर दी थी। अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन व माता पिता के आशीर्वाद को दिया है। उसके पिता सत्यवीर सिंह व माता सुमन देवी अर्पित की इस सफलता से बेहद ही खुश है। अर्पित ने यूपी बोर्ड एक्जाम्स में शानदार प्रदर्शन करते हाईस्कूल परीक्षा में यूपी मे प्रदेश स्तर पर सातवां व जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वहींं इंटरमीडिएट परीक्षा में भी अर्पित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
अब अर्पित आईआईटी मुंबई,आईआईटी दिल्ली अथवा आईआईटी कानपुर में से किसी भी संस्थान को चुन सकता है, जहां वह आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन एवं विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक यादव ने अर्पित की सफलता पर उसे बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उन्होंने अर्चना मेमोरियल की प्रधानाचार्या असरा अहमद सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों की मेहनत और निष्ठा की सराहना की। प्रधानाचार्या असरा अहमद ने अर्पित को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJune 22, 2023