कैस्त-रामलीला रोड के जलभराव को लेकर पालिका अध्यक्ष गंभीर, नापजोख करवायी
*सीवर लाइन पाइप डलवाकर सिरसा नदी में निकासी की योजना
Madhav SandeshJune 22, 2023
फोटो:- कोठी कैस्थ-रामलीला रोड पर होता है, ऐसा जलभराव
_____
जसवंतनगर(इटावा)। कैस्थ गांव से लेकर रामलीला के तिराहा तक होने वाले जलभराव को पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने गंभीरता से लिया है और इस समस्या के निस्तारण के लिए उन्होंने कदम बढ़ा दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि सोमवार और मंगलवार को हुई भीषण वर्षा के बाद इस इलाके में, जो भारी जलभराव हुआ था, उससे पूरे नगर में हंगामा कट गया था। इस इलाके में जलभराव की समस्या कई वर्षों से है और धनाभाव का कारण बताते पिछला पालिका बोर्ड इस मामले को टालता रहा था।
इस बार जब जलभराव की स्थिति ज्यादा भयावह हो गई और सड़क से गलियों और लोगों के घरों तक में भी पानी भर गया, तो मौका मुआयना करने स्वयं पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार वहां पहुंचे। उन्होंने फौरन ही एक जेसीबी मशीन भेज कर वहां रुके नालों और कूड़े के ढेरों और जमावडे को हटवाया, जलभराव के हालात पर फिर भी काबू नहीं पाया जा सका।
गुरुवार को पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने इस मामले को लेकर पालिका कर्मचारियों की बैठकआयोजित की। समस्या का हल निकालने के लिए पालिका के जूनियर इंजीनियर को भी तलब किया। वह तो नहीं आ सके, मगर पालिका के निर्माण लिपिक शिवांग कुमार को मय सफाई प्रभारी राम सिया आदि के साथ मौके पर भेजा और जल निकासी के लिए नाले और सीवर लाइन का नाप जोख कराया। इस दौरान वार्ड के सभासद पति अनुरुद्ध दुबे मोनू भी मौजूद रहे। पालिका की पहुंची टीम ने पालिका अध्यक्ष को सलाह दी है कि कैस्थ इलाके में सी एच सी और कंजर कॉलोनी होते हुए नाला तथा एक सीवर पाइप लाइन डाली जाए, जिसे उचित ढलान के जरिए सिरसा नदी में गिराया जाए, तो जलभराव की समस्या का काफी कुछ हल संभव है।
शिवांग कुमार ने नाप जोख करके पालिका अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिस पर पालिका के इंजीनियर से नक्शा बनवा कर और फंड जुटाकर शीघ्र ही नाले और सीवर लाइन की निर्माण की जाएगी।
बताया गया है कि पालिका अध्यक्ष आगामी कुछ महीनों में ही इस समस्या का हल निकालने को आतुर हैं। इसके लिए वह क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव से भी उनकी निधि से सहायता की मांग करेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshJune 22, 2023