अंतर्जनपदीय दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

◾एटीएम व सूने पड़े घरों को बनाते थे। निशाना

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद, औरैया। उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों में घूम घूम कर सुने पड़े मकानों में चोरी करने वाले व एटीएम फ्रॉड की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को फफूंद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ख्यालीदास तिराह के पास एटीएम के सामने गिरफ्तार करके चोरी व एटीएम से फ्राड की घटना खुलासा किया है। बीती रात्रि फफूंद थाने के प्रभारी निरीक्षक गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि ख्यालीदास तिराह के पास लगे एटीएम के पास बीना नम्बर के एक चार पहिया गाड़ी खड़ी है। तथा उस पर दो युवक सवार है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मे पहुच गये और घेरा बंदी करके दो नो युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गये युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो तमंचा व चार कारतूस सहित चार एटीएम कार्ड, 46 सौ रुपये, दो मोबाइल व चार पहिया गाड़ी बरामद हुई है। पकड़े गये युवकों ने अपना नाम अजय उर्फ बबलू यादव पुत्र रामेश्वर निवासी पहलादपुर थाना सोरो जनपद कासगंज तथा दूसरे ने अपना नाम सन्तोष पुत्र स्व शिव नारायण निवासी मोहल्ला कटरा मठ थाना सोरो जनपद कासगंज बताया।
पुलिस ने बताया कि यह चोर उतर प्रदेश के अलग अलग जनपद बरेली, बदायूं, अलीगढ़, इटावा, कासगंज, कन्नौज, बुलंदशहर आदि जनपदों में एटीएम व घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इन्ही लोगो ने फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर में विगत 8 अप्रैल को सन्तोष पुत्र सोबरन सिह के घर पर जेवर व नगदी चोरी करके भाग गये थे। तथा दूसरी घटना 14 अप्रैल को श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी विजय करण के सुने पड़े घर मे घुसकर जेवर व नगदी पार कर दी थी। इन दोनो घटनाओं को उन्होंने कबूला है।
यह लोग सुने घरों व एटीएम बदल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अजय उर्फ बबलू यादव पुत्र रामेश्वर निवासी पहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज के विरुद्ध अलग-अलग जनपदों में 14 मुकदमे दर्ज। वही संतोष पुत्र स्व शिवनारायण निवासी मोहल्ला कटरा मठ कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज इन के विरुद्ध दो मुकदमे दर्ज है।
यह लोग नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आये थे। जिनको मुखबिर की सूचना पर सही समय पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे चोरी की घटना होने से बच गई।

Related Articles

Back to top button