नौंवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर कार्यशाला का किया गया भव्य आयोजन

नौंवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर कार्यशाला का किया गया भव्य आयोजन

चेयरमैन फफूंद मु.अनवर की अगुवाई में नारायण धाम गेस्ट हाउस में हुआ कार्यक्रम

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फफूंद,औरैया। नौंवा विश्व योग दिवस समूचे देश में मनाया गया, जिसमें लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया ।नगर पंचायत फफूंद के नारायण धाम गेस्ट हाउस में योग दिवस के अवसर पर चेयरमैन मु.अनवर की अगुवाई में झमाझम बारिश के बीच सभी सभासदों,युवाओं,समाजसेवी संगठनों, कर्मचारियों सहित सैकड़ों लोगो योगा किया ।आपको बता दें कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है ।यह दिन योगा के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है ।और योग भी मनुष्य को दीर्घ आयु प्रदान करता है ।बताया कि पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था । जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी । कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि मु.अनवर ने कहा कि मैं समझता हूँ कि ये भारत की बड़ी उपलब्धि है जब पूरी दुनिया योग के पीछे खड़ी है | जिस योग को लोग पहले व हीन समझते थे आज वही संजीवनी बनके लोगों के जीवन को बढ़ा रही है , उठा रही है और बचा रही है ।इसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो भूमिका है उसमें पूरी दुनिया जितना भी सराह सके उतना कम लगता है ।इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार सक्सेना चेयरमैन अनवर कुरैशी सभासद ओम बाबू तिवारी, मुईनुद्दीन राईन,अनुराग कुमार,अशोक कुमार राजपूत,आरती,राजीव राजपूत ,हसन रजा, सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ राईन, असबाब खान, जहीरूद्दीन,मुहम्मद, अफजल खान,बिलाल,वसीम कुरैशी,महेश शुक्ला,सम्राट मंसूरी,अवनीश राजपूत,मोहम्मद जीशान लोग उपस्थित ।

Related Articles

Back to top button