नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में खींचा गया कस्बे के विकास का खाका

नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में खींचा गया कस्बे के विकास का खाका

◾सभी सभासदों की सहमति पर 94 कामो पर लगी मुहर

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

अछल्दा,औरैया।नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक बुधवार को हुई।नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ रिंटू दुबे,दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव,की उपस्थिति में नगर पंचायत की सीमा का विस्तार करने का पूर्वी भाग का पुरवा थना, पुरवा किषोरी, दुहल्ला,इनायतपुर, मूखे की माड़िया,पश्चिम भाग में मुलायम सिंह बालिका इंटर कालेज तक व बैसोली अड्डा,नगला चिंता,पुराना अछल्दा,बहारपुरा रॉड पर दीक्षित राइज मील,एवं उत्तर में तेजपुर अड्डा,दक्षिण मैं प्रेमनगर गांव नगर पंचायत की सीमा में जोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया।वही 15 वे वित्त की धनराशि से 1 मिनी जेसीबी व 1 नग ट्रैक्टर ट्राली, तथा विधुत पोलो पर लाइट का प्रस्ताव किया गया। नगर पंचायत में अंत्योष्टि स्थल हेतु मुहल्ला नेविलगंज मे उपलब्ध भूमि हेतु उत्तर प्रदेश शासन को पत्र का प्रस्ताव पारित किया गया है। नगर पंचायत में खराब पड़ी विधुत पोल हेतु लिफ्ट सीडी लाइट ठीक करने हेतु सभी सदस्यों के लिए आसाइन बोर्ड बनाये जाने का प्रस्ताव व पुराने अस्पताल के पास सरकारी तालाब की एनओसी प्राप्त कर तालाब का सुंदरीकरण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया व नहर पुल व स्टेशन तिराहे व बहारपुरा तिराहे व हरीगंज बाजार महेवा तिराहे पर हाई मार्श लाइट का प्रस्ताव का पारित किया गया। नगर पंचायत की बैठक कक्ष में ध्वनि यंत्र का प्रस्ताव पारित किया व एक नलकूप स्थल का प्रस्ताव पारित किया व प्राथिमिक विद्यालय अछल्दा के पास एक बारात घर का सुंदरीकरण कराया जाएगा ताकि लोग इसे किराए पर ले सकेंगे।का प्रस्ताव पारित किया गया।इसके अलावा नगर पंचायत में कुल 81 कार्य-इंटरलॉकिंग, नाली,नाला,एवं रोड के किनारे नालियों की मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, विधायक प्रदीप यादव,चैयरमेन अरुण दुबे,वरिष्ठ लिपिक जय नारायण, व सितारा बेगम, वीरपाल, रुक्मिणी देवी,राधाकृष्ण, संदीप सोनी,ऋषभ, नूरजहां बानो, शिखा,सौरभ,राजेश सोनी सभासद मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button