जसवंतनगर में योग दिवस पर कई स्थानों पर लगे “योग शिविर”
*भाविप मुख्य शाखा के कार्यक्रम में जुटी भीड़ "वसुधैव कुटुंबकम्" थीम पर योग

फोटो:-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ब्राइटेंड पब्लिक स्कूल कैस्त में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा आयोजित योग शिविर। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा योग क्रियायें
____
जसवंतनगर(इटावा) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नगर में कई संस्थाओं ने योग्य अभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर प्राचीन योग परंपरा को अपना समर्थन दिया।

प्रस्ताव को जबरदस्त समर्थन ध्वनि मत से मिला था और अगले साल से योग दिवस 21 जून 2015 में मनाया जाने लगा था।
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,जसवंतनगर द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में योग कार्यक्रम जिला संघचालक रामनरेश शर्मा की अगुआई में आयोजित हुआ।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा योग दिवस पर एक बड़ा आयोजन स्थानीय ब्राइटेंड पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भावित शाखा के सदस्यगणों तथा शिक्षक और विद्यार्थी तथा नगर के मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के सदस्य हिस्सा लेने पहुंचे।
शाखा के वरिष्ठ सदस्य डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव ने बताया कि योगाभ्यास का यह कार्यक्रम योगाचार्य और सेना के सेवानिवृत सूबेदार महेश बाबू के निर्देशन में आयोजित हुआ।
योगाचार्य द्वारा विभिन्न योग क्रियायों और प्राणायाम के बारे में अवगत कराते कहा कि अनेक असाध्य रोगों में योग लाभ पहुंचाता है ,बल्कि जड़ से खत्म करने में भी कामयाबी दिलाता है।
एक घंटे चले इस योग शिविर में भ्रस्तिका, कपाल भारती ,अनुलोम विलोम अग्निसार, भ्रामरी और ध्यान के साथ आसनों के ज्ञान और अभ्यास कराया गया।
सूर्य नमस्कार की भी प्रेक्टिस भी शिविर में मौजूद लोगों द्वारा की गई। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह धनगर के अलावा “मेडिकल प्रैक्टिसनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप यादव और दीपक यादव ने शिविर की व्यवस्था की।
शिविर में भाग लेने वालों में डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, अशोक यादव ठेकेदार, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, अनुभव यादव, सुमित गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, पवन वर्मा, गुड्डन चौरसिया, मधुर श्रीवास्तव, अमर चंद शर्मा, सौदान सिंह आदि मौजूद थे। नगर के बड़ी संख्या में मेडिकल प्रैक्टिशनर्स भी योग करने पधारे थे।
आरएसएस और भाजपाइयों ने योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
_______

इसमें नगर कार्यवाह गौरव धाकरे,सह नगर कार्यवाह वैभव सिंहभदौरिया,राजकुमार यादव ,विक्रम भाजपा नेता बिंदु यादव आदि उपस्थित रहे।
बरसात के मौसम के चलते ज्यादातर लोगों ने अपने घरों मे ही रहकर योग अभ्यास किया ।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने योग दिवस के अवसर पर ‘वसुधैव कुटुंबकम् थीम पर जिला मंत्री यश मिश्रा ,रोहित मिश्रा,श्रेयस मिश्रा आदि ने योग क्रियाएं एक जगह एकत्रित होकर कीं ।
भाजपा नेता अजय यादव बिंदू ने कहा है कि योग दिवस का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। योग से मानसिक और शारीरिक विकास में बृद्धि होती है। दुनिया भर के लोगो को हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
____
*वेदव्रत गुप्ता
____