वाहन गड्ढे में फंसकर सड़क पर पलट गया

जसवंतनगर, इटावा! सरसों लादकर मंडी जा रही एक मैक्स वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसकर सड़क पर पलट गया। चालक ने कूदकर जान बचाई जिससे बड़ा हादसा टल गया।

हाइवे से कचौरा बाईपास मार्ग पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे मिट्टी धसकने से सड़क किनारे जानलेवा गड्ढे हो जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम नगला दुली थाना खंगार फिरोजाबाद से जसवंतनगर की गल्ला मंडी में बिक्री के लिए सरसों के बोरो से लदी मैक्स वाहन को चालक राम विकास ला रहा था। वह यहां कचौरा बाईपास मार्ग पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था। सड़क किनारे मिट्टी धसकने से सड़क किनारे गड्ढे में वाहन फंसकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गलिमत रही चालक राम विकास वाहन से कूदकर  बच गया और सुरक्षित बच गया। लेकिन वाहन छतिग्रस्त हो गया। राम विकास ने जेसीबी मशीन द्वारा पलटी वाहन को सड़क पर खड़ा कर वाया।

Related Articles

Back to top button