सरकार देश को निजी हाथांे में सौंपकर कंगाल बनाया जा रहा- सुभाषिनी
ऊसराहार, इटावा। सरकार देश को निजी हाथो मे सौंप रही है शिक्षा रेल बस रोजगार सब निजी हाथो मे देकर देश को कंगाल बनाया जा रहा है मोदी और योगी चक्की के दो पाट है उसके बीच मे आम जनता पिस रही है यह बात किसान सभा की किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व सासंद सुभाषिनी अली ने कही।
ताखा मे किसान सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान महा पंचायत मे काफी लोग पहुचे पंचायत को संबोधित करते हुए सुभाषिनी अली ने कहा जबतक हम अपनी समस्याओ के खिलाफ फैसला होने तक नही लडेगे तबतक हमारी समस्याओं का समाधान नही होगा अन्याय के खिलाफ लडाई लडने के लिए एकता की जरूरत है उन्होंने कहा पहलवानों पर हुए अन्याय का हम बिरोध करते हैं और तत्काल भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हैं किसान सभा के संयुक्त मंत्री मुकट सिंह ने स्थानीय मुद्दो को उठाते हुए कहा ताखा की सीएचसी मे पीएचसी की तरह काम हो रहा है करोडो की लागत से बनी सीएचसी मे डाक्टरों की तैनाती नही की गई है रात मे मरीज इलाज के लिए भटकते है ताखा मे बने आईटीआई विद्यालय को अभी तक संचालित नही किया गया है जो ताखा की जनता के साथ विश्वासघात है उन्होंने कहा ताखा मे पर्याप्त बिजली तक नही मिलती है आनैहया नदी की सफाई तक नही कराई गई है सरकार किसानो को 300 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराए और आवारा जानवरों से हो रहे किसानो की फसलों के नुकसान की भरपाई करे विहार से आए किसान नेता अबधेश कुमार ने कहा सरकार की किसान बिरोधी नीतियों के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं एमएसपी को काननू बना दे तो ये आत्महत्या रुक सकती है किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नाथूराम यादव ने किसानो की मांगो के मांगपत्र को पढकर महा पंचायत मे सुनाया जिसके बाद मांग पत्र उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय को सौप दिया गया महा पंचायत मे विश्राम सिंह संतोष शाक्य अमर सिंह वैद्य विश्राम सिंह राम ब्रजेश पंचम सिंह तिलक सिंह यादव जसवीर सिंह मोहनीश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।