खाद्य विभाग खामिया दूर करे व्यापार मंडल ने बैठक में उठाई माँग
इटावा। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल की बैठक पक्काबाग पर जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता के आवास पर रविवार को सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुये दीपक गुप्ता ने कहा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन व भारतीय उधोग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग से बैठक में उठी माँगो से अवगत कराने व माँगो का निराकरण कराएंगे। जिलामहामंत्री आकाशदीप जैन ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा वर्तमान समय में भारी मात्रा में खाद्य पदार्थों का व्यापार ऑनलाइन फूड चेन सप्लाई व मल्टी नेशनल कम्पनियों के द्वारा किया जा रहा है, परन्तु ऑनलाइन फूड सप्लाई के डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के पास फूड लाइसेंस नहीं है सभी ऑनलाइन व फूड चेन सप्लाई डिलीवरी करने वाले व्यक्ति के खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों के अनुसार रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनाया जाये। शहर अध्यक्ष रजत जैन ने कहा खाद्य विभाग रजिस्ट्रेशन सार्टीफिकेट वाले छोटे व्यापारियों के लिए मानकों के आधार पर सैम्पिल फेल होने व जॉच के समय अन्य छोटी कमियों के पाये जाने पर अधिनियम की धारा-69 के अनुसार शमन के आधार कार्यवाही किये जाने के लिए आवश्यक नियमावली जारी करे जिससे छोटे व्यापारी अनावश्यक कानूनी प्रक्रिया से बच सके। बैठक में मंडल प्रभारी डॉ. सुधीर गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन, अमरनाथ गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, प्रशान्त दीक्षित, मुकेश चौधरी, साधना गुप्ता, अंजू वर्मा आदि मौजूद रहे।