महिला सहित आधा दर्जन शातिर चोर गिरफ्तार

 

इटावा। चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे नई उम्र के पांच युवक और एक युवती को सदर कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया है। इनकी उम्र 20 से 33 वर्ष है। पूछताछ से चोरी की कई घटनाओं से पर्दाफाश हुआ है। इनके कब्जे से साढ़े नौ लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, पीतल के बर्तन सहित कुल 17 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है। साथ ही तमंचा, कारतूस और चाकू की बरामदगी होना दर्शाया गया है। पुलिस टीम मंे एसआजी प्रभारी समित चौधरी, कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार निषाद, एसआई मिलन सिरोही आदि शामिल रहे। चोरांे को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी संजय कुमार ने 20 हजार रूपये देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दीपक जैन पुत्र हरीश चन्द्र जैन द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को 27 जनवरी की रात्रि को मामा मील मकसूदपुरा स्थित अपनी होलसेल की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा आठ लाख रुपये चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। संयुक्त टीम द्वारा करीब पांच माह बाद रविवार को रोडवेज बस स्टैंड के निकट मंदिर के पास से पारस तिवारी उर्फ वंश पुत्र हरिओम तिवारी निवासी बजरिया छैराहा, अमित सोनी पुत्र रामप्रकाश सोनी निवासी मिहोना जनपद भिंड मध्य प्रदेश, राजा उर्फ छोटू पुत्र अजीज अली निवासी कटरा बल सिंह, ज्ञानेश्वर गुप्ता उर्फ मोटा पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी कटरा बल सिंह, देवेन्द्र वर्मा पुत्र देवकी नन्दन वर्मा निवासी कस्बा राधानगर थाना सिकंदरा जनपद आगरा, महिमा सिंह पुत्री बनवारी सिंह निवासी डेरा बस्ती थाना सिकंदरा जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button