10वर्षों से झुके और करंट देते विद्युत खंभे की खैर खबर नही ले रहा विद्युत विभाग 

समस्या के प्रार्थना पत्र कूड़े में फेंके गए

फोटो:-  हरी मोहन राजपूत के घर पर झुक कर टिका हुआ विद्युत खंभा
जसवंतनगर(इटावा)। कस्बे में टूटे व झुके खंभे(पोल) और लटकती लाइने तथा झूलती केबिले लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं, फिर भी विद्युत विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। अफसरों को वर्तमान समय में केवल विद्युत वसूली ,विद्युत चोरी ही दिखाई पड़ रही है।
         टूटी विद्युत लाइनों के लिए अक्सर आवाजें उठाई जाती रहती है। विद्युत अफसर बिजली स्टोरस में लाइनों की बंच केबिलों के उपलब्ध न होने का बहाना करके और लत्ता लपेडी करके जैसे तैसे लाइने चलाते रहते है। मगर विद्युत विभाग के पास खंभों की उपलब्धता के बावजूद उन्हें बदलने में कोई रुचि नहीं लेते।
    यही वजह है कि कस्बा के लुधपुरा मोहल्ले की टीचर्स कॉलोनी मोहल्ले में एक लट्ठा पिछले 10- 12 वर्षों से झुक कर एक मकान की बिल्डिंग पर रखा हुआ है। मकान से छूकर इसकी केवलें करंट बहा रही हैं। इस
इस खंभा में लगी स्टैग तक ढीली और उखड़ी पड़ी हुई है, जिसे भी विद्युत अधिकारी, कर्मचारियों के मार्फत ठीक कराने की फुर्सत नहीं  निकल पाए हैं। झुका हुआ यह खंबा जमीन से उखड़ने की स्थिति में है। कभी भी इस खंभे से बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
   यह खंभा टीचर्स कॉलोनी मोहल्ले में डॉक्टर कन्हैया लाल शाक्य के क्लीनिक वाली गली में शिक्षक हरी मोहन राजपूत के घर पर दूसरी मंजिल पर टिका हुआ है।
     श्री राजपूत ने इस संबंध में कई बार  विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया और कई प्रार्थनापत्र दे चुके, जो शायद डस्टबिन में फेकदिए गए और आज तक इस खंभे को ठीक करवाना गवारा नहीं  किया गया।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button