22 जून से नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर चलाया जाएगा अतिक्रमण
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव
रायबरेली, जनपद रायबरेली नगर क्षेत्रों के विभिन्न मार्गो पर अनाधिकृत रूप से रोड पटरी पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही/अतिक्रमण हटाये जाने के लिए नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा आठ दिनों का रूट चार्ट अतिक्रमण रोस्टर प्रस्तावित किया गया है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार 22 जून 2023 को अपराह्न 02 बजे से डिग्री कालेज से जिला अस्पताल चौराहा होते हुए बस स्टाप चौराहे तक अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार 23 जून को अपराह्न 02 बजे से पुलिस लाइन चौराहे से बस स्टेशन चौराहा होते हुए जहानाबाद पुलिस चौकी तक। 24 जून को पुलिस लाइन चौराहे से राजघाट तक। 26 जून को जहानाबाद चौकी से गल्ला मंडी होते हुए रतापुर चौराहे तक। 27 जून को राम कृपाल चौराहा से मधुबन क्रॉसिंग होते हुए घोसियाना मस्जिद पुल के नीचे तक। 28 जून घंटाघर से कैपरगंज होते हुए खोया मंडी तक। 30 जून को घंटाघर से रेलवे स्टेशन होते हुए डबल फाटक तक। 01 जुलाई को घंटाघर से सब्जी मंडी होते हुए कहारों का अड्डा तक एवं 03 जुलाई 2023 को सिविल लाईन से गोरा बाजार चौराहे तक अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।